उल्हासनगर में मिले कोरोना के ९ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९८
- आंकड़ा ११३१४, स्वस्थ हुए १०६३३ मरीज, एक्टिव मरीज ३२०
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ९ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९३.९८ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ९ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ११, शुक्रवार को १५, गुरुवार को १४, बुधवार को १८ और मंगलवार को १० मरीज मिले थे. रविवार को ९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३१४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०६३३ तक पहुंच गई है. अभी ३२० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज और कैंप चार से मिले १ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ९८ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि सुखद बात ये है कि बीते २४ घंटे के दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ८५, शुक्रवार को ११२, गुरुवार को ९६, बुधवार को १२१ और मंगलवार को ९९ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ९८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५४ हजार ८६४ और मृतकों की कुल संख्या १२४१ है. रविवार तक ९६९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार ६७१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख १० हजार ३१४ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०७ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,७०० मृतकों की संख्या १०९७
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०७ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को १००, शुक्रवार को ९९, गुरुवार को ११८, बुधवार को ११९ और मंगलवार को १०५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १०७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ८०७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ९७६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में २८, डोंबिवली पूर्व में ३८, डोंबिवली पश्चिम में १६, मांडा-टिटवाला ८ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १३ मरीज, आंकड़ा ८२२७
- स्वस्थ हुए ७८२९, एक्टिव मरीज ९८, रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत
अंबरनाथ। बीते २४ घंटे के दौरान अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२२७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८२९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक ३०० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ८९४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १८ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के १४ मरीज, रिकवरी रेट ९७.१४ प्रतिशत
- आंकड़ा ८७८४, एक्टिव मरीज १३४, स्वस्थ हुए ८५३३ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.१४ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को १४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८७८४ हो गई है जिसमें अभी १३४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८५३३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.१४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और १३२० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक १४ हजार ४४६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें