कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी करने वाला साइबर गैंग सक्रिय
- साइबर अपराधियों के झांसे में ना आएं- महाराष्ट्र साइबर पुलिस
मुंबई। साइबर गैंग अब कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी करने में सक्रिय हो चला है. साइबर अपराधी लोगों को कॉल कर कोरोना वैक्सीन दिलाने का दावा करके उनकी गुप्त जानकारियां हासिल कर उनका बैंक खाता खाली कर देते हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस के मुताबिक साइबर ठग लोगों को फोन कर कोरोना वैक्सीन दिलाने की बात करते हैं। वैक्सीन लेने के नाम पर लोग तुरंत ठगों पर भरोसा कर लेते हैं और अपने मेहनत की कमाई पल भर में गंवा देते हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों लोगों को वैक्सीन के प्री रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगने की कोशिश चल रहा है. साइबर ठग फोन करके वैक्सीन के नाम पर लोगों का आधार कार्ड नंबर मांगते हैं। इसके बाद फोन पर आए ओटीपी की मांग करते हैं, यह कहते हुए कि इससे आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। ओटीपी देने के बाद ठग तुरंत व्यक्ति का बैंक खाता खाली कर देते हैं। साइबर पुलिस में ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस लोगों को लगातार आगाह कर रही है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस के आईजी यशस्वी यादव ने लोगों से अनुरोध किया है कि लोग साइबर अपराधियों के झांसे में ना आएं. अगर कोरोना वैक्सीन के नाम पर ऐसे कोई भी नंबर, ईमेल या एसएमएस के जरिए पैसे की मांग की जाती है, तो तुरंत इस बात की शिकायत साइबर पुलिस की वेबसाइट या पुलिस स्टेशन जाकर करें। बहरहाल अगर आप साइबर गैंग से बचना चाहते हैं तो-
• किसी भी तरीके का वैक्सीन से जुड़ा लिंक या फिर जानकारी पर क्लिक ना करें.
• वैक्सीन के नाम पर आने वाले अज्ञात शख्स के फोन पर भरोसा ना करें।
• कोरोना वैक्सीन के लिए आए फोन कॉल को अटेंड न करें.
• रजिस्ट्रेशन के नाम पर अपना आधार नंबर या फिर कोई भी निजी जानकारी किसी को ना दें.
• आपके मोबाइल पर ओटीपी आता है तो उस पर भरोसा ना करें और आगे किसी तरीके की प्रक्रिया ना करें.
• सरकारी लोग कभी भी वैक्सीन देने के लिए ऑनलाइन पैसे भेजने की मांग नहीं करते।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ११ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९९
- आंकड़ा ११३०५, स्वस्थ हुए १०६२६ मरीज, एक्टिव मरीज ३१८
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९३.९९ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ११ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को १५, गुरुवार को १४, बुधवार को १८, मंगलवार को १०, सोमवार को ०९ और रविवार को ०८ मरीज मिले थे. शनिवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३०५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०६२६ तक पहुंच गई है. अभी ३१८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज और कैंप चार से मिले ७ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ९५ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९५ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ११२, गुरुवार को ९६, बुधवार को १२१, मंगलवार को ९९, सोमवार को ७७ और रविवार को १०५ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ९५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५४ हजार ०९० और मृतकों की संख्या १२४१ हो गई है. शनिवार तक ९६६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार ६७१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ०४ हजार ८०८ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०० मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,७०० मृतकों की संख्या १०९६
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०० नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०० नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को ९९, गुरुवार को ११८, बुधवार को ११९, मंगलवार को १०५, सोमवार को ६७ और रविवार को १०३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १०० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ७०० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९६ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०७३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १३२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ८९७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ३६, डोंबिवली पूर्व में २९, डोंबिवली पश्चिम में २०, मांडा-टिटवाला ३ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ७ मरीज, आंकड़ा ८२१४
- स्वस्थ हुए ७८२१, एक्टिव मरीज ९३, रिकवरी रेट ९५.२१ प्रतिशत
अंबरनाथ। बीते २४ घंटे के दौरान अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२१४ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८२१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक ३०० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ७९७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४२ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के १२ मरीज, रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत
- आंकड़ा ८७७०, एक्टिव मरीज १२३, स्वस्थ हुए ८५३० मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को १२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८७७० हो गई है जिसमें अभी १२३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८५३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.२६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७५ लोग नपा के कवारंटीन में और १३२० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक १४ हजार ३६३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें