महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे की कार टोल नाका पर दुर्घटनाग्रस्त
नवी मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे की कार टोल नाका पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सौभाग्य से एकनाथ शिंदे दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। वे दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुए. बताया गया है कि उनके अंगूठे में हल्की चोट लगी है. हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे की टोयोटा एसयूवी नवी मुंबई के वाशी टोल प्लाजा पर कल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर विक्रमगढ़ तालुका औरपालघर के जवाहर थाना क्षेत्र के करहे तलावली में एक घर में रखी गई थी। इसका मकसद तंत्र-मंत्र से उनके जीवन को खतरे में डालने या उनके शरीर पर जानलेवा चोट पहुंचाने का था। स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा ने एकनाथ शिंदे की तस्वीर के सामने अगरबत्ती जलाने और हल्दी, कुमकुम, काला बुक्का, नींबू और सफेद मुर्गा का उपयोग करने के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १५ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९६
- आंकड़ा ११२९४, स्वस्थ हुए १०६१२ मरीज, एक्टिव मरीज ३२२
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९३.९६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १५ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को १४, बुधवार को १८, मंगलवार को १०, सोमवार को ०९ और रविवार को ०८ मरीज मिले थे. शुक्रवार को १५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०६१२ तक पहुंच गई है. अभी ३२२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो १५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज और कैंप चार से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ११२ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११२ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ९६, बुधवार को १२१, मंगलवार को ९९, सोमवार को ७७ और रविवार को १०५ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ११२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ९९५ और मृतकों की संख्या १२३९ हो गई है. शुक्रवार तक ९६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार ५७९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ९९ हजार ५३९ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ९९ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,६०० मृतकों की संख्या १०९५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ९९ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ९९ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को ११८, बुधवार को ११९, मंगलवार को १०५, सोमवार को ६७ और रविवार को १०३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ९९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ६०० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १०६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ७६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ३१, डोंबिवली पूर्व में ३३, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला ५ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ८२०७
- स्वस्थ हुए ७८१७, एक्टिव मरीज ९०, रिकवरी रेट ९५.२४ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२४ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२०७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८१७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३०० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ६८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४१ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २२ मरीज, रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत
- आंकड़ा ८७५८, एक्टिव मरीज ११९, स्वस्थ हुए ८५२२ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २२ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को २२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८७५८ हो गई है जिसमें अभी ११९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८५२२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.३१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और १३१५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक १४ हजार २८० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें