मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से रुकेगी धोखाधड़ी, आरटीओ ने लिया अहम फैसला
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर रात में उतरने के बाद यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सार्वजनिक परिवहन रात में बंद होने के कारण, ऑटो और टैक्सी चालक यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लेते हैं। इसके अलावा, चूंकि यात्रियों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, इसलिए उन्हें उतना ही भुगतान करना पड़ता है जितना कि ऑटो चालक कहता है। इसके चलते अक्सर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी होती है। ऐसी धोखाधड़ी मुंबई और पुणे जैसे महानगरीय स्थानों में व्यापक रूप से देखा जाता है। लेकिन अब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों के साथ पैसों की लूट रुकने वाली है। दरअसल आरटीओ प्रशासन ने अब इस संबंध में कठोर कदम उठाए हैं। इससे रिक्शा चालकों पर दबाव पड़ेगा जो अवैध शुल्क ले रहे हैं। इस संबंध में, आरटीओ के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए, रिक्शा अब टर्मिनल 2 एयरपोर्ट से मुंबई उपनगर, ठाणे और नवी मुंबई के लिए तुरंत उपलब्ध होंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अभय देशपांडे ने कहा कि यह सेवा 2021 की शुरुआत से शुरू होगी। इससे अवैध चालकों की समस्या खत्म हो जाएगी। यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अभय देशपांडे ने आगे कहा कि मौजूदा नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही, शुरुआत में रिक्शा किराए पर देने का तरीका भी वही रहेगा। साथ ही हमारे पास बुकिंग के समय यात्रियों से पैसे लेने की व्यवस्था है। हमने हवाई अड्डे के अधिकारियों को भी कैशलेस तरीके अपनाने की सलाह दी है। बहरहाल रात या दिन के दौरान हवाई अड्डे पर उतरने वाले यात्रियों को होने वाली असुविधा अब कम हो जाएगी। वहीं, रिक्शा चालक जो पहले से मनमाना किराया वसूलते हैं और अवैध रूप से अपने रिक्शा चलाते हैं ऐसे चालक आरटीओ के नए नियम से प्रभावित होंगे।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १४ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९७
- आंकड़ा ११२७९, स्वस्थ हुए १०५९९ मरीज, एक्टिव मरीज ३२०
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९३.९७ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १४ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को १८, मंगलवार को १०, सोमवार को ०९, रविवार को ०८ और शनिवार को ११ मरीज मिले थे. गुरुवार को १४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २७९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०५९९ तक पहुंच गई है. अभी ३२० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो १४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ६ मरीज और कैंप चार से मिले ४ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ९६ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९६ मरीज मिले हंव और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १२१, मंगलवार को ९९, सोमवार को ७७ और रविवार को १०५ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ९६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ८८३ और मृतकों की संख्या १२३६ हो गई है. गुरुवार तक ९६० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार ४७५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ९३ हजार ७८५ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११८ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,५०१ मृतकों की संख्या १०९४
कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११९ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११८ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को ११९, मंगलवार को १०५, सोमवार को ६७ और रविवार को १०३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ११८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ५०१ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९४ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०७७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ६९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में ३३, डोंबिवली पश्चिम में २७ और मांडा-टिटवाला ८ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १२ मरीज, आंकड़ा ८१९७
- स्वस्थ हुए ७७९५, एक्टिव मरीज १०३, रिकवरी रेट ९५.०९ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.०९ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१९७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७९५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २९९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ५६१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३३ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के १३ मरीज, रिकवरी रेट ९७.२९ प्रतिशत
- आंकड़ा ८७३६, एक्टिव मरीज ११९, स्वस्थ हुए ८५०० मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.२९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को १३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८७३६ हो गई है जिसमें अभी ११९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८५०० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.२९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और १२३३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक १४ हजार १८२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें