ऑन लाईन कैसिनों, लॉटरी में बर्बाद हो रहे हैं युवा
उल्हासनगर में रोजाना खेला जा रहा है लाखो-करोड़ों का ऑनलाईन सट्टा
उल्हासनगर (नि.सं.)। अब तक तो लोग, विशेषकर उल्हासनगर शहर के युवा बीयर बार, डांस बार, हुक्का बार जैसी जगहों पर जाकर पैसा और अपने स्वास्थ्य की बर्बादी कर रहे थे, परन्तु लोकडाउन काल में ऑनलाईन गेमिंग, कैसिनों, लॉटरी, रम्मी आदि ऑन लाईन जुआ की आदत अब शहर के युवाओं की बर्बादी का कारण बन रही है. उल्हासनगर शहर में कुछ गिरोह बड़े ही शातिराना तरिके से ऑनलाईन कैसिनों गेम के जरिये युवाओं को जुआ की लत लगा रहे हैं तो वहीं युवा भी रोजाना लाखो रूपये का ऑनलाईन सट्टा खेलकर बर्बाद हो रहे हैं. इस बाबत उल्हासनगर भाजपा ने पुलिस में गत् दिनों शिकायत भी की है, परन्तु अभी तक ऑनलाईन सट्टे के कारोबार की रोकथाम के लिए कुछ सख्ती होती नहीं दिखाई दे रही है।
बताते चलें कि उल्हासनगर में इन दिनों कुछ गिरोह काफी सोची-समझी साजिश के तहत ऑनलाईन जुआ खिलाकर शहर के युवाओं को तबाह और बर्बाद करने में लगे हुए है. ये कैसिनों गिरोह युवाओं में जुआ की आदत डालकर रोजाना लाखो रूपये कमा रहा है। सूत्रों के अनुसार ऑनलाईन कैसिनों चलाने वालों की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके खिलाफ कोई कानून कार्रवाई नहीं हो पा रही है! ऑनलाईन कैसिनों चलाने वालों का तो यहां तक दावा है कि सरकारी सिस्टम में उनकी मजबूत पकड़ है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती, अब तक तो यह दावा सही भी दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार उल्हासनगर में काले कांच वाली दुकानों के अंदर ऑनलाईन गेम के नाम पर बड़े पैमाने पर ऑनलाईन जुआ का कारोबार हो रहा है और बदले में वे दुकानदार हजारो रूपये रोजाना कमा रहा है. यानी इस काले कारोबार में पैसे ही पैसे बरस रहे हैं इसलिए जुआ की यह दुकानें भी गली-गली में खुलती जा रही है। सूत्रों के अनुसार ऑनलाईन कैसिनों चलाने वाले गिरोहों ने अपने पास ऐसे लोग पाल रखे हैं जो लोगों को, खासकर स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट को अपना शिकार बनाकर पहले तो उन्हें ऑनलाईन कैसिनों खेलाते हैं और फिर उन्हें दो-चार बार पैसा जीतवाकर देते हैं, इस तरह जब उन स्टूडेंट को उसकी आदत पड़ जाती है तो फिर यही से शुरू होता है उनकी बर्बादी का खेल. आश्चर्य की बात यह है कि उल्हासनगर भाजपा नेताओं ने इस बाबत पुलिस को आगाह भी किया है, परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। अगले अंकों में पाठकों को बतायेंगे कि किस तरह ऑनलाईन कैसिनों के जाल में युवाओं को फंसाकर उन्हें बर्बाद किया जा रहा है और गिरोह लाखो-करोड़ो रूपये कमा रहा है।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९३
- आंकड़ा ११२६५, स्वस्थ हुए १०५८१ मरीज, एक्टिव मरीज ३२४
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.९३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १८ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को १०, सोमवार को ०९, रविवार को ०८ और शनिवार को ११ मरीज मिले थे. बुधवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २६५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०५८१ तक पहुंच गई है. अभी ३२४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५० मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ६ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १२१ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२१ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ९९, सोमवार को ७७ और रविवार को १०५ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १२१ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ७८७ और मृतकों की संख्या १२३३ हो गई है. बुधवार तक ९५६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ११९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार ३८६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ८७ हजार ९८६ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११९ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,३८३ मृतकों की संख्या १०९३
कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११९ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११९ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १०५, सोमवार को ६७ और रविवार को १०३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के ११९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ३८३ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०५८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ५९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में ३२, डोंबिवली पूर्व में ५१, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा-टिटवाला ४ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ८१८५
- स्वस्थ हुए ७७८३, एक्टिव मरीज १०३, रिकवरी रेट ९५.०८ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.०८ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१८५ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७८३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक २९९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ४५१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३१ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें