महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन की जरूरत नहीं- मुख्यमंत्री ठाकरे
- अगले ६ महीने तक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य
मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में रात्रि कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कई लोगों ने कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है लेकिन, मेरी समझ में नाइट कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले ६ महीने तक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है. राज्य की जनता को सोशल मीडिया के जरिये संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विशेषज्ञ एक बार फिर रात को कर्फ्यू या दूसरा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में हैं लेकिन वह ऐसे कदम के समर्थन में नहीं हैं. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘‘ इलाज से बेहतर बचाव है. कम से कम अगले ६ महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जो भी लोग सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जान लेना चाहिए कि वे उन लोगों की जिंदगी के साथ समझौता कर रहे हैं जो कि नियमों का पालन कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है, फिर भी स्थिति नियंत्रण में है. ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना से जुड़े हुए आंकड़ों को लेकर एकदम पारदर्शी रही है. वह चाहे कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े हों चाहे कोरोना से होने वाले मौतों के आंकडें हों. मुख्यमंत्री ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि नए साल के सेलिब्रेशन के समय कोरोना से जुड़े एहतियात बरतें.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ०८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९५
- आंकड़ा ११२२८, स्वस्थ हुए १०५४९ मरीज, एक्टिव मरीज ३१९
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ०८ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.९५ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ०८ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ११, शुक्रवार को ०६, गुरुवार को ०९, बुधवार को २० और मंगलवार को १० मरीज मिले थे. रविवार को ०८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २२८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०५४९ तक पहुंच गई है. अभी ३१९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ०८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज
ठाणे में कोरोना के मिले १०५ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०५ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ११७, शुक्रवार को १०९, गुरुवार को ९७, बुधवार को १०६ और मंगलवार को ९० नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १०५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ४९० और मृतकों की संख्या १२२६ हो गई है. रविवार तक ९४८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ९७७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ७१ हजार ५१० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०३ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,०९२ मृतकों की संख्या १०८९
कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०३ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०३ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को ११२, शुक्रवार को ११७, गुरूवार को ८७, बुधवार को १२३ और मंगलवार को ७८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १०३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ०९२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १४२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १३९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार २२७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ९, कल्याण पश्चिम में २९, डोंबिवली पूर्व में ३८, डोंबिवली पश्चिम में १७, मांडा-टिटवाला ५ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १२ मरीज, आंकड़ा ८१४९
- स्वस्थ हुए ७७५५, एक्टिव मरीज ९७, रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१४९ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७५५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक २९७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार १५९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १५ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३१ मरीज, रिकवरी रेट ९७.९७ प्रतिशत
- आंकड़ा ८६५०, एक्टिव मरीज १४९, स्वस्थ हुए ८३८८ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३१ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.९७ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को ३१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८६५० हो गई है जिसमें अभी १४९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८३८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.९७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और १९९६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक १३ हजार ८४२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें