उल्हासनगर में मिले कोरोना के ११ मरीज, रिकवरी रेट ९३.८३
- आंकड़ा ११२२०, स्वस्थ हुए १०५२८ मरीज, एक्टिव मरीज ३३२
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.८३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ११ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ०६, गुरुवार को ०९, बुधवार को २०, मंगलवार को १०, सोमवार को ०८ मरीज मिले थे. शनिवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २२० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०५२८ तक पहुंच गई है. अभी ३३२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.८३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ५ मरीज और कैंप चार से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ११७ मरीज, रिकवरी रेट ९५.८८ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११७ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.८८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को १०९, गुरुवार को ९७, बुधवार को १०६, मंगलवार को ९० और सोमवार को १०२ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ११७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ३८५ और मृतकों की संख्या १२२५ हो गई है. शनिवार तक १००४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ८१७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.८८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ६५ हजार ८१० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११२ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५५,९८९ मृतकों की संख्या १०८८
कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११२ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११२ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को ११७, गुरूवार को ८७, बुधवार को १२३, मंगलवार को ७८ और सोमवार को ८७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ११२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ९८९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८८ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १७९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ०८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ३९, डोंबिवली पूर्व में ३१, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा-टिटवाला ३ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०४ मरीज, आंकड़ा ८१३७
- स्वस्थ हुए ७७४४, एक्टिव मरीज ९७, रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ०४ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ०४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१३७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७४४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक २९६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ०५५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २५ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें