कोरोना वेक्सिन नागरिकों के लिए मुफ्त उपलब्ध करवायी जाये -विधायक शेख
भिवंडी (नि.सं.)। एक साल से भी अधिक समय से लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके कोरोना के खात्मे के लिए कोरोना वेक्सिन बाजार में आने की संभावनाएं बढ़ गयी है. भारत समेत कुछ देशों की वेक्सिन जल्द ही लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए आने को तैयार है और इसके लिए महाराष्ट्र समेत पूरे देश में सरकारी स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गयी है। इस बीच लोगों को कोरोना की वेक्सिन निःशुल्क मिले इसके लिए भिवंडी के विधायक रईस शेख ने महाराष्ट्र सरकार से इस संदर्भ में मांग की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा बृहन्मुंबई मनपा (बीएमसी) आयुक्त से मांग करते हुए विधायक रईस शेख ने कहा कि कोरोना (कोविड-19) काल में लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप से काफी नुकसान झेलना पड़ा है और आज भी कोरोना काल की इन समस्याओं से लोग झुझ रहे हैं, ऐसे हालात में अब लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों को कोरोना वेक्सिन निःशुल्क उपलब्ध करवायी जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें