उल्हासनगर में मिले कोरोना के ०९ मरीज, रिकवरी रेट ९३.४०
- आंकड़ा ११२०३, स्वस्थ हुए १०४६४ मरीज, एक्टिव मरीज ३७९
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ०९ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.४० प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ०९ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को २०, मंगलवार को १०, सोमवार को ०८ मरीज मिले थे. गुरुवार को ०९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २०३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०४६४ तक पहुंच गई है. अभी ३७९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.४० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ०९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ९७ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९७ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १०६, मंगलवार को ९०, सोमवार को १०२ और रविवार को १२२ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ९७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार १५९ और मृतकों की संख्या १२१९ हो गई है. गुरुवार तक ९४६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ६५५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ५४ हजार ३०३ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८७ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५५,७६० मृतकों की संख्या १०८५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८७ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १२३, मंगलवार को ७८, सोमवार को ८७ और रविवार को १०८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरूवार को कोरोना के ८७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ७६० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २१३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ८२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में २२, डोंबिवली पूर्व में २३, डोंबिवली पश्चिम में १९, मांडा-टिटवाला ८ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १३ मरीज, आंकड़ा ८१२४
- स्वस्थ हुए ७७२२, एक्टिव मरीज १०७, रिकवरी रेट ९५.०५ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.०५ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१२४ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७२२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २९५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार ७२१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २६ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें