उल्हासनगर में मिले कोरोना के १० मरीज, रिकवरी रेट ९३.३१
- आंकड़ा १११७४, स्वस्थ हुए १०४२७ मरीज, एक्टिव मरीज ३८७
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ०८ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.३१ प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १० मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ०८, शनिवार को १२, शुक्रवार को ६ और गुरुवार को मरीज मिले थे. मंगलवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १७४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०४२७ तक पहुंच गई है. अभी ३८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.३१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो १० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ९० मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९० मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९० नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १०२, रविवार को १२२, शनिवार को ९९, शुक्रवार को १४६ और गुरुवार को ११८ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ९० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार ९५६ और मृतकों की संख्या १२१४ हो गई है. मंगलवार तक ९४१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ४६२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ४२ हजार ९६० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ७८ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५५,५५० मृतकों की संख्या १०८३
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७८ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७८ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ८७, रविवार को १०८, शनिवार को १५१, शुक्रवार को १०४ और गुरुवार को १४४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ७८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ५५० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २२५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १७६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ६०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में ३०, डोंबिवली पूर्व में २४, डोंबिवली पश्चिम में ०९ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ११ मरीज, आंकड़ा ८१०३
- स्वस्थ हुए ७६९७, एक्टिव मरीज ११२, रिकवरी रेट ९४.९८ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.९८ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१०३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७६९७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ११२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार ५१९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २२ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३४ मरीज, रिकवरी रेट ९७.९५ प्रतिशत
- आंकड़ा ८५१५, एक्टिव मरीज १४९, स्वस्थ हुए ८२५६ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३४ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.९५ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को ३४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८५१५ हो गई है जिसमें अभी १४९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८२५६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.९५ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और २२५० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक १३ हजार ५३७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें