BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की सोमवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ०८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.२९ 

- आंकड़ा १११६४, स्वस्थ हुए १०४१५ मरीज, एक्टिव मरीज ३८९              

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ०८ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.२९ प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ०८ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को १२, शुक्रवार को ६, गुरुवार को १३ और बुधवार को २६ मरीज मिले थे. सोमवार को ०८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १६४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०४१५ तक पहुंच गई है. अभी ३८९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ०८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज और कैंप चार से मिले ३ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १०२ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०२ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १२२, शनिवार को ९९, शुक्रवार को १४६, गुरुवार को ११८ और बुधवार को १२७ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १०२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार ८६६ और मृतकों की संख्या १२१२ हो गई है. सोमवार तक ९४० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ३७५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ३७ हजार ४५६ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५५,३८५ मृतकों की संख्या १०८२                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८७ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १०८, शनिवार को १५१, शुक्रवार को १०४, गुरुवार को १४४ और बुधवार को १५४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ८७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ४७२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८२ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३२४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ४३२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ३३, डोंबिवली पूर्व में २५, डोंबिवली पश्चिम में १२, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०६ मरीज, आंकड़ा ८०९२ 

- स्वस्थ हुए ७६८७, एक्टिव मरीज १११, रिकवरी रेट ९४.९९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.९९ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ०६ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार  सोमवार को कोरोना संक्रमण के ०६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८०९२ हो गया है. उपचार के पश्चात ७६८७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १११ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार ४०० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २९ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID