BREAKING NEWS
featured

केबल मरम्मत के बहाने बुजुर्ग महिला के घर चोरी, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 केबल मरम्मत के बहाने बुजुर्ग महिला के घर चोरी  

- दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज 

अंबरनाथ। दो अज्ञात व्यक्ति एक बुजुर्ग महिला के घर केबल मरम्मत करने के बहाने आए और घर से 37,000 रुपये के सोने के जेवर चुरा कर चले गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ (पूर्व) में सूर्योदय सोसायटी के साईं सेक्शन परिसर में रेशमा सुभाष पिंगे (60) रहती हैं। कल दोपहर लगभग 3 बजे, जब वह घर में अकेली थी तब दो अज्ञात अज्ञात लोग उनके घर आए और उन्होंने यह कहते हुए घर में प्रवेश किया कि हम केबल के कनेक्शन की जांच करने आए हैं. उनमें से एक ने रेशमा से बात की, इस बीच एक अन्य व्यक्ति उसके कमरे में गया और 37,000 रुपये के सोने के गहने चुरा लिए जो उसने तिजोरी में रखे थे। रेशमा के रिश्तेदारों ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक टी.के.सावंत कर रहे हैं।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ०५ मरीज, रिकवरी रेट ९३.२१ 

- आंकड़ा १११५६, स्वस्थ हुए १०३९८ मरीज, एक्टिव मरीज ३९९              

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ०५ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.२१ प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ०५ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को १२, शुक्रवार को ६, गुरुवार को १३, बुधवार को २६ और मंगलवार को १८ मरीज मिले थे. रविवार को ०५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १५६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३९८ तक पहुंच गई है. अभी ३९९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ०५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले २ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १२२ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२२ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ९९, शुक्रवार को १४६, गुरुवार को ११८, बुधवार को १२७ और मंगलवार को ११९ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १२२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार ७६४ और मृतकों की संख्या १२१० हो गई है. रविवार तक ९३९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५०० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार २७६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ३१ हजार ३१४ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५५,३८५ मृतकों की संख्या १०८१                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०८ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०८ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को १५१, शुक्रवार को १०४, गुरुवार को १४४, बुधवार को १५४ और मंगलवार को ११३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १०८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ३८५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८१ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३५७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ३१३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में ३८, डोंबिवली पूर्व में ३२, डोंबिवली पश्चिम में १९, मांडा-टिटवाला में ४ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १६ मरीज, आंकड़ा ८०८६ 

- स्वस्थ हुए ७६६४, एक्टिव मरीज १२८, रिकवरी रेट ९४.७८ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.७८ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १६ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार  रविवार को कोरोना संक्रमण के १६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८०८६ हो गया है. उपचार के पश्चात ७६६४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार २९६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १८ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID