मुंबई नाशिक हाईवे पर लूट को अंजाम देकर भाग रहे तीन लूटेरे गिरफ्तार
आरोपियों के पास से घातक हथियार और वाहन जप्त
भिवंडी (नि.सं.)। मुंबई-नाशिक हाईवे (महामार्ग) पर लूट, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बने तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से घातक हथियार और वाहन भी जप्त किया है. अब पुलिस उनकी अपनी स्टाईल में खातिरदारी कर एक-एक वारदात का हिसाब-किताब कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोनगांव पुलिस स्टेशन में अपराध रजि.नं.281/2020, आईपीसी की धारा 394, 341, 504, 506(2), 427, 34, भारतीय हथियार कायदा कलम 4,27 के तहत 12 दिसंबर, 2020 को दर्ज मामले में अनुसार फरियादी टेम्पो चालक रफिक अहमद जहिरूद्दीन खान (38 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह अपना आयसर कंपनी का टेम्पो एमएच 04 जेयू 2509 सिंग ट्रांसपोर्ट के सामने, येवईनाका, ता.भिवंडी में पार्क कर उसके अंदर सो गया. इस बीच मोटर साइकिल एमएच 05 ईसी 7573 पर सवार होकर तीन आरोपी आकाश राजेश कंडारे (25 वर्ष, रहिवासी शंकरराव चौक, गुजराथी स्कूल के पीछे, कल्याण पश्चिम), फरमान सलीम शेख (21 वर्ष, रहिवासी रोहिदास वाड़, मरीयम मंजिल चाल, कल्याण पश्चिम) और वरूण चंद्रकांत मिश्रा (21 वर्ष, रहिवासी बिल्डिंग नंबर 6, रूम नंबर 16, अपुर्वा लेक व्यू, आधारवाड़ी जेल रोड़, कल्याण पश्चिम) नामक आरोपी उसके पास आये और चाकू की नोंक पर धमकाया।
पुलिस के अनुसार घबराया टेंपो चालक रफिद खान टेंपो लेकर वहां से निकल गया, परन्तु आरोपियों ने टेंपो का पीछा कर कुछ दूर राजणोली नाका पर उसे रूकवा दिया और टेंपो चालक पर चाकू, लकड़ी के डंडे व अन्य हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी टेंपो चालक के जेब से मोबाइल, 1300 रूपये नकद, ड्रायविंग लाईसेंस, आधार कार्ड आदि कागज समेत कुल 11,300 रूपये कीमत का सामान लेकर फरार हो गये. आरोपी टेंपो के आगे का कांच भी तोड़ गये और मोटर साइकिल पर ट्रिपल सीट बैकर फरार हो गये. मोटर साइकिल पर फरार होते तीनों आरोपियों पर कोनगांव पुलिस जांच टीम की नजर उन पर पड़ी और पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें आखिरकार पकड़ लिया और उनके पास से फायटर, दो चॉपर, लकड़ी का डंडा, मोटर साइकिल समेत टेंपो चालक से लूटा गया मोबाइल, पैसे और अन्य कागजात समेत कुल 71,300 रूपये कीमत का सामान बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश राजेश कंडारे के खिलाफ कल्याण की खड़कपाड़ा और महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में 14 गंभीर मामले दर्ज है और वह एक आदतन अपराधी है तथा आरोपी फरमान के खिलाफ भी चोरी के 3 मामले दर्ज है। यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, भिवंडी के उपायुक्त परिमंडल-2 योगेश चव्हाण, सहा.पुलिस आयुक्त श्री गावित, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले, पुलिस निरीक्षक (अपराध) राजेंद्र पवार के मार्गदर्शन में सहा.पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटील, डी.पी.नागरे, पुलिस कर्मी शिंदे, मोरे, पवार, उदमले, किरण पाटील, दहिफले, गणेश चोरंगे, कृष्णा महाले, नरेन्द्र पाटील, ढवले द्वारा की गयी. मामले की आगे की जांच अभिजीत पाटील कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें