पेड़ पर लटकी मिली मा सहित तीन बच्चों की लाश
पिता ने भी किया आत्महत्या का प्रयास!
भिवंडी (नि.सं.)। दो महीने से लापता एक मां सहित तीन बच्चों के शव क्षत विक्षत अवस्था में पेड़ से लटके पाए गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. पत्नी और तीन बच्चों के शव देखने के बाद उसके पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, भिवंडी के इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। चौंकाने वाली यह घटना भिवंडी तालुका के उंबरखांड पाच्छापूर जंगल में घटी है. इस मामले को पड़घा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति का नाम श्रीपत बच्चू बांगरी बताया जाता है, जबकि उसकी मृतक पत्नी का नाम रंजना (30 वर्ष), बेटी दर्शना (12 वर्ष), रोहिणी (6वर्ष) और बेटा रोहित (9वर्ष) है।
21 अक्टूबर को तीनों के लापता होने की शिकायत की थी
श्रीपत ने 21 अक्टूबर को अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद गुरूवार को जब श्रीपत का भाई दोपहर के समय जंगल में लकडि़यां लेने गया, तब उसे वहां बदबू आयी और उसने देखा कि पेड़ पर सड़ी हुई अवस्था में चारो की लाशें लटक रही है. लाश को पहने हुए कपड़ों के आधार पर उनकी पहचान हुई और उसने घटना की जानकारी अपने भाई श्रीपत को दी. पत्नी और तीनों बच्चों की मौत की खबर सुनकर श्रीपत ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया और अस्पताल में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दिल दहला देने वाली इस घटना की जानकारी मिलते ही ठाणे ग्रामीण विभाग पुलिस अधिकारी नवनाथ ढवले तथा पडघा पुलिस ठाणे की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शवों का पंचनामा किया. फोंरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर मौजूद थी. करीबन दो माह से चारो के शव पेड़ से लटके पाये गये. सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व भी यहां ऐसी घटना हुई थी, जिससे परिसर में दहशत का माहौल बन गया है।
कुछ दिनों पूर्व हुई थी ऐसी ही घटना
शहापुर तालुका के खर्डी के पास स्थित जंगल में इसी तरह की घटना कुछ समय पूर्व भी हुई थी और तीन युवकों के शव पेड़ से लटके हुए बरामद हुए थे. पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि तीनों युवकों ने तंत्रमंत्र विद्या सिखने और अमर होने के लिए आत्महत्या की थी. कुछ ही दिनों के अंतराल में इसी परिसर में फिर से एक पेड़ से चार शवों के लटके मिलने से परिसर में एक बार फि दहशत का माहौल निर्माण हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें