राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीना
उल्हासनगर (नि.सं.)। अपने दोस्त के साथ शाम के समय भीड़भाड़ वाले गोल मैदान परिसर से पैदल जा रहे एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर एक लूटेरा फरार हो गया. मोबाइल लूट की यह वारदात उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार वसणशाह अपार्टमेंट, कैंप-1 में रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति हिम्मत सालुंखे ने उल्हासनगर पुलिस को बताया कि वह घटना वाले दिन पैदल अपने दोस्त के साथ गोल मैदान से जा रहा था कि कलाकुंज बिल्डिंग के सामने एक युवक उनके पास आया और उनके हाथ से 10 हजार रूपये कीमत का वीवो कंपनी का मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने हिम्मत सालुंखे की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी 379 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि अपराधिक तत्वों की हिम्मत इस कदर बढ़ गयी है कि वे अब भारी भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी छीना-झपटी, लूटपाट की घटनाओं को बिंदास अंदाज देकर फरार हो रहे है। लोगों का मानना है कि पुलिस को अपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
ड्राय फूप्रट दुकान से हजारों की चोरी
उल्हासनगर (नि.सं.)। गोल मैदान परिसर अपराधिक तत्वों की पसंदिदा स्थल के रूप में सामने आ रहा है, आये दिन यहां चोरी, छीना-झपटी, मारपीट जैसी वारदातें सामने आ रही है. ऐसी ही एक और घटना में अज्ञात चोरों ने एक ड्रायफूप्रट की दुकान को अपना निशाना बनाकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चंदर मंगलमल चोइथानी (60 वर्ष) ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में अपनी दुकान में हुई चोरी की शिकायत दर्ज करवायी है. चंदर चोइथानी ने पुलिस को बताया कि मोनिका महल बंगलो से सटकर, कंब्रिज शोरूम के पास, गोल मैदान, उल्हासनगर-1 स्थित उनकी रशीयन ड्रायफूप्रट नामक दुकान से अज्ञात चोरों ने 40 हजार रूपये नकद चुरा लिये और फरार हो गये। पुलिस ने आईपीसी 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
उल्हासनगर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार जारी
बेखोफ चोर पुलिस के लिए चुनौती, जनता परेशान
उल्हासनगर (नि.सं.)। उल्हासनगर शहर में आये दिन वाहन चोरी की कई वारदातें घट रही है, चोरों का हौसला अब इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें अब पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है और आये दिन वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर वे शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं, जबकि अपने वाहनों को लेकर अब लोगों में असुरक्षा की भावना निर्माण होने लगी है। शहर में वाहन चोरी की 4 नयी वारदातें अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर कैंप-3, ओटी सेक्शन रहिवासी जेठा रमेशलाल बहरानी नामक 40 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस सेंट्रल पुलिस स्टेशन में अपनी 20 हजार रूपये कीमत की सुजुकी एक्सेस स्कूटर एमएच 05, सीएक्स 2558 के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवायी है। जेठा बहरानी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी एक्सेस स्कूटर फालवर लेन, कूल कॉर्नर, उल्हासनगर-3 परिसर में पार्क की थी जिसे अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया।
वाहन चोरी की दूसरी घटना में प्रभाराम मंदिर के समीप, लालचक्की के पास, उल्हासनगर-5 रहिवासी ज्योति रमेशलाल कुकरेजा (24) ने हिललाईन पुलिस स्टेशन अपनी 15 हजार रूपये कीमत की एक्टीवा स्कूटर एमएच 05 बीएन 2450 के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उनके घर के बाहर पार्क उनकी एक्टीवा लेकर फरार हो गये। वाहन चोरी की तीसरी घटना भी हिललाईन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी. सेक्शन-39 गुरू केबल आफिस के पीछे, उल्हासनगर-5 में रहने वाले नितेश गजानंद छतानी (28 वर्ष) ने हिललाईन पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उनके घर के सामने खड़ी 20 हजार रूपये कीमत की जुपीटर स्कूटर एमएच 05 डीबी 5462 को लेकर फरार हो गये। वाहन चोरी की चौथी शिकायत विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी गयी है. चिंचपाड़ा गांव कल्याण पुर्व रहिवासी राजीव रविन्द्र झगड़े ने विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में अपनी 15 हजार रूपये कीमत की यूनिकॉन मोबाइल साइकिल एमएच 05 बीबी 9228 के चोरी की शिकायत दर्ज करवायी है। राजीव झगड़े ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के पास से उनकी मोबाइल चुरा ली और फरार हो गये। बहरहाल चारो वाहन चोरी की वारदातें पुलिस ने दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें