BREAKING NEWS
featured

कल्याण डोंबिवली शहर की गुरुवार की मुख्य खबरे

 

कल्याण पूर्व में भीषण कार दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसा कितना गंभीर था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल के पास स्थित बिजली का एक ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब कल्याण पूर्व के वालधुनी परिसर में जकातनाका, इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क के किनारे खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महात्मा फुले पुलिस के अनुसार गणेश दराडे नामक व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर अपने मित्र विजय सोनवणे से बात कर रहा था। उसी दरम्यान उल्हासनगर से आ रही एक सुजकी रिट्ज कार के चालक ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गणेश के मित्र विजय सोनवने की मौत हो गई, जबकि गणेश दराडे की अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी। दुर्घटना के समय वहीं बगल में खड़ा समीर जाधव नामक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक विजय सोनवने चोपड़ा कोर्ट, उल्हासनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं टक्कर मारने वाले आरोपी चालक का कोई पता नहीं लगा है। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५५,०२२ मृतकों की संख्या १०७७                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४४ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १५४, मंगलवार को ११३, सोमवार को १०५ और रविवार को १२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १४४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ०२२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४१५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ८९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २७, कल्याण पश्चिम में ५७, डोंबिवली पूर्व में ३९, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के जन्मदिन पर 500 यूनिट खून जमा करने का संकल्प



कल्याण (नि.सं.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपनी पार्टी सुप्रीमों शरद पवार के जन्म दिन पर 500 यूनिट खून जमा करने का संकल्प लिया है. गुरुवार को पत्रकार परिषद के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए कल्याण जिला एनसीपी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे ने कहा कि कोरोना महामारी काल में राज्य में खून की काफी कमी हो गयी है, जिसे देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के जन्म दिन पर कल्याण और डोंबिवली में 500 युनिट ब्लड (रक्त) जमा किया जाएगा, ताकि शहर में ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके। इस पत्रकार परिषद में कल्याण जिला कार्याध्यक्ष वंडार पाटील, महिला जिलाध्यक्ष सारिका गायकवाड और राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधीर पाटील सहित तमाम लोग मौजूद थे। 

एनसीपी जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे ने कहा कि रक्तदान महादान है और कोरोना महामारी के समय में तो इससे बड़ी सेवा और कुछ नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि शनिवार 12 दिसंबर को कल्याण पूर्व, कल्याण पश्चिम और डोंबिवली की विभिन्न जगहों पर रक्तदान का आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक लोग भी रक्तदान कर सकते हैं।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID