कल्याण डोंबिवली में लावारिस वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी
मनपा-यातायात पुलिस का संयुक्त अभियान
कल्याण (नि.सं.)। शहर की खुबसुरती को बिगाड़ने और यातायात जाम जैसी समस्या का कारण बन रहे लावारिस वाहनों के खिलाफ कल्याण-डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से कार्रवाई जारी है. केडीएमसी क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े-पड़े सड़ रहे इन लावारिस वाहनों को उठाकर मनपा के वाहन तल में जमा करके शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने का काम जोरशोर से किया जा रहा है तथा प्रतिदिन वाहनों को क्रेन व डंपर की सहायता से उठाया जा रहा है।
लावारिस वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही. मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी के निर्देशों को अमल में लाते हुए 3-क प्रभाग क्षेत्र अधिकारी भगाजी भांगरे व यातायात पुलिस के सहयोग से 26 लावारिस या कबाड़ हुए वाहनों को उठाकर वसंत वैली स्थित मनपा के वाहन तल में जमा कराया गया. इसके साथ ही 32 शेड व 3 हाथगाडि़यों को भी हटाने का काम किया गया। जबकि ई-प्रभाग क्षेत्र अधिकारी अक्षय गुडदे व मानपाड़ा के पुलिस निरीक्षक चौधरी की संयुक्त टीम द्वारा मानपाड़ा लक्ष्मी नगर से सुयोग होटल व घरड़ा सर्कल के 20 कबाड़ व लावारिस वाहनों को हाइड्रा व डंपर की सहायता से हटाकर खंबालपाड़ा स्थित वाहन तल पर जमा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें