पवन अच्छरा मर्डर केस में हुई चौथी गिरफ्तारी, ७ दिसंबर तक मिली पुलिस रिमांड
- मुख्य आरोपी गोकलानी को मिली एक दिन की और पुलिस कस्टडी
उल्हासनगर। उल्हासनगर के कैम्प 5 भाटिया चौक निवासी युवा व्यापारी पवन अच्छरा की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट ने ७ दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है. वहीं इससे पहले गिरफ्तार मुख्य आरोपी दीपक चेतन गोकलानी (३०) तथा उसके नौकर की रिमांड १ दिसंबर तक थी जिसे कोर्ट ने एक दिन बढ़ाते हुए आज २ दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिस चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम विजय हिंदुजा है और उसपर आरोप है कि उसने हत्यकांड के मुख्य आरोपी दीपक गोकलानी से सोना लिया था और बाजार में बेचकर पैसा रख लिया। इससे पहले पुलिस ने तीसरा आरोपी शंकर गुल वलेच्छा को गिरफ्तार किया था. उसे कोर्ट ने २ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि वलेच्छा ने दीपक गोकलानी से ३० तोला सोना लिया था. ज्ञात हो कि कैंप ५, भाटिया चौक निवासी पवन अच्छरा अपने घर से 16 नवंबर 2020 से गुमशुदा था. हिललाईन पुलिस ने १९ नंबर की सुबह कैंप ५, नेताजी चौक पर नेताजी स्कूल के पास कचरे के डिब्बे के पास खड़ी मारुति बलेनो एमएच 05 सीएम 9589 कार बरामद की, जिसमे पवन अच्छरा का शव बरामद हुआ. इस हत्या मामले में पुलिस ने मृतक पवन के दोस्त दिपक गोकलानी और उसके आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया था। आरोपी दीपक गोकलानी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने पैसों की लेन-देन को लेकर पवन की हत्या कर उसकी लाश नेताजी चौक पर खड़ी मारुति बलेनो कार की डिक्की में रखी. बहरहाल हिललाईन पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और सूत्र बता रहे हैं कि इस हत्यकांड में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें