लॉक डाउन के दौरान ऑफिसों को अपना शिकार बनाने वाला चोर सलाखों के पीछे
गत दिसंबर में ही जेल से छूटा था
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। लॉकडाउन के दौरान जहां पूरी दुनिया को जान की परवाह थी और लोग घरों से बाहर नही निकल रहे थे. इस समय डोंबिवली और कल्याण में कई निजी कार्यालयों में चोरी की वारदातों में वृद्धि दर्ज की गयी थी. लोकडाउन काल में आये दिन हो रही चोरयिों से पुलिस भी हैरान थी. हालांकि, एक छोटे से सुराग ने चोरी की कई गुत्थियों को सुलझा दिया और पुलिस अंततः आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई।
मिली जानकारी के अनुसार ऑफिस में लैपटॉप चोरी करने वाला यह चोर मास्क पहने हुए रहता था जिससे उसका चेहरा पुलिस को पहचान में नही आ रहा था और पुलिस के लिए यह मुसीबत बना हुआ था. तभी एक डांस एकेडमी में चोरी हुई और डांस एकेडमी से चोरी करने वाले चोर का सीसीटीवी फुटेज डांस टीचर ने वायरल कर दिया और इस तरह बेहद चालाक वह चोरी पुलिस के चंगुल में फंस गया. गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने 10 लैपटॉप जब्त किए हैं।
सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस समय लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए बन्द थी. उस समय यह अपराधिक छवी वाला चोर वांगणी से सुबह की ट्रेन से डोंबिवली आया करता था और लॉकडाउन के दौरान, वह सुबह चोरी करता और वापस लौट जाता था. चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ में था लेकिन उसकी पहचान स्पष्ट नहीं थी क्योंकि चोर ने मास्क पहना था। इस बीच, नृत्य अकादमी चलाने वाले योगेश पाटकर ने अपनी अकादमी से प्रोजेक्टर चोरी का सीसीटीवी फुटेज कल्याण-डोंबिवली में अपने दोस्तों के समूह में और फेसबुक पर शेयर किया था. उस फेसबुक पोस्ट को एक युवक ने देखा और योगेश पाटकर से संपर्क करके बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जो चोर दिख रहा है वह उसे पहचानता है, वह उसका दोस्त है. इसके बाद पाटकर ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया कल्याण क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी नितिन मुकुम ने तुरंत जाल बिछाया और चोर को गिरफ्तार कर लिया।
चोर का नाम रोशन जाधव हैं और वह दिसंबर 2019 में जेल से छूटकर आया था. वांगणी का रहने वाला रोशन ट्रेन शुरू होने पर हर दिन सुबह 5 बजे के करीब डोंबिवली पहुंचता था, चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और सुबह सात से आठ के बीच वापस लौट जाता था. रोशन की गिरफ्तारी के बाद चोरी के छह अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने उसके पास से दस लैपटॉप और दो प्रोजेक्टर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने कुछ और अपराधों को उजागर करने की संभावना व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें