BREAKING NEWS
featured

सिर्फ सर्दी-ज़ुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण नहीं, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

सिर्फ सर्दी-ज़ुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण नहीं

मुंबई। अगर आप सिर्फ सर्दी ज़ुकाम के इंतजार में पेट दर्द, दस्त, आंख आना, ब्रेन फ़ॉग, थकान जैसे लक्षण को नजरअंदाज कर रहे हैं तो ये घातक हो सकता है. क्योंकि सिर्फ सर्दी-ज़ुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण नहीं हैं. दरअसल पेट दर्द, दस्त, आंख आना, ब्रेन फ़ॉग, थकान जैसे लक्षणों को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को सावधान किया है जिनके बारे में काफ़ी कम जानकारी है. डॉक्टरों के मुताबिक़ पेट दर्द, आंख आना, यानी कंजेक्टिवाइटिस, ब्रेन फ़ॉग यानी याददाश्त शक्ति कमजोर होना और थकान-कमजोरी, ये भी कोविड के लक्षण हैं जो आजकल मरीज़ों में ज़्यादा पाए जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ‘'सिम्प्टम नहीं जानने की वजह से मरीज़ काफ़ी देरी से इलाज के लिए आते हैं. क्योंकि वे अपने जनरल प्रैक्टिशनर के पास चले जाते हैं, ये बोलकर कि उनको थोड़ा लूज़ मोशन है, पेट में दर्द है और ये वो जानते नहीं हैं कि ये लक्षण कोविड के साथ देखे गए हैं. लोगों में धारणाएं हैं कि कोविड सिम्प्टम मतलब लंग रिलेटेड है, सर्दी जुकाम होना चाहिए. लेकिन ये ज़रूरी नहीं है. लूज़ मोशन, ऐब्डॉमिनल पेन, आंख की तकलीफ़ और हेपटाईटिस, जिसे हम ज्वाइंडिस बोलते हैं.'' इसलिए पेट दर्द, दस्त, आंख आना, ब्रेन फ़ॉग, थकान जैसे लक्षण अगर नजर आये तो लोग देर ना करें तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.७१ 

- आंकड़ा १०९३७, स्वस्थ हुए १०२४९ मरीज, एक्टिव मरीज ३३३           

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३८ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.७१ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ३८ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को २१, मंगलवार को ३९, सोमवार को २१ और रविवार को ४२ मरीज मिले थे. गुरुवार को ३८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ९३७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०२४९ तक पहुंच गई है. अभी ३३३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १३६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.७१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ३८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८ मरीज, कैंप दो से मिले ७ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज और कैंप पांच से मिले ७ मरीज।

ठाणे में रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत, मिले कोरोना के १४४ मरीज

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १४४ मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १४४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १३८, मंगलवार को १०७, सोमवार को १६२ और रविवार को १७६ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १४४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार ४७७ और मृतकों की संख्या ११८२ हो गई है. गुरुवार तक १ हजार ४५२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३५७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४९ हजार ५०४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ७५ हजार ५९५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसीक्षेत्र में मिले कोरोना के १६३ मरीज  

- संक्रमितों कीसंख्या ५४,०९२ मृतकों की संख्या १०६३                          

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १६३ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १६३ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १३७, मंगलवार को १२०, सोमवार को ८३ और रविवार को १९७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १६३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ०९२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०६३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ७१५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ११७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५१ हजार ६८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३१, कल्याणपश्चिम में ३२, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में ३९, मांडा-टिटवाला में८ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ७९४७ 

- स्वस्थ हुए ७५३२, एक्टिव मरीज १२५, रिकवरी रेट ९४.७७ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.७७ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७९४७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७५३२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार १८० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४० मरीज, रिकवरी रेट ९६.३२ प्रतिशत

- आंकड़ा ८१५७, एक्टिव मरीज १९६, स्वस्थ हुए ७८५७ मरीज                                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३२ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को ४० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८१५७ हो गई है जिसमें अभी १९६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७८५७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३२ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक १०४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और २२९२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक १२ हजार ९७६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID