BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की बुधवार की कोरोना अपडेट

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९५    

- आंकड़ा १०८९९, स्वस्थ हुए १०२४० मरीज, एक्टिव मरीज ३०४           

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २१ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.९५ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के २१ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ३९, सोमवार को २१, रविवार को ४२, शनिवार को २६ और शुक्रवार को ४२ मरीज मिले थे. बुधवार  को २१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ८९९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०२४० तक पहुंच गई है. अभी ३०४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ११३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो २१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १३८ मरीज, मृतकों की संख्या ११७९     

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०७ मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.५ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १३८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १०७, सोमवार को १६२, रविवार को १७६, शनिवार को १९६ और शुक्रवार को १८७ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १३८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार ३३३  और मृतकों की संख्या ११७९ हो गई है. बुधवार तक १ हजार ६६८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४८ हजार ७१५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ६९ हजार ८८५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १३७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५३,७९२ मृतकों की संख्या १०६२                         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३७ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १२०, सोमवार को ८३ और रविवार को १९७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १३७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५३ हजार ९२९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०६२ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ६७० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५१ हजार ५६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २६, कल्याण पश्चिम में ५२, डोंबिवली पूर्व में २८, डोंबिवली पश्चिम में २२, मांडा-टिटवाला में ५ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४५ मरीज, आंकड़ा ७९२८ 

- स्वस्थ हुए ७५०५, एक्टिव मरीज १३४, रिकवरी रेट ९४.६६ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.६६ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४५ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ४५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७९२८ हो गया है. उपचार के पश्चात ७५०५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ०४४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७४ रिपोर्ट आना बांकी है.


बदलापुर में मिले कोरोना के ३१ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३० प्रतिशत

- आंकड़ा ८११७, एक्टिव मरीज १९९, स्वस्थ हुए ७८१७ मरीज                                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३० प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को ३१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८११७ हो गई है जिसमें अभी १९९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७८१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३० है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक १०१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९५ लोग नपा के कवारंटीन में और २५०६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक १२ हजार ९२६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID