उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३९ मरीज, रिकवरी रेट ९४.०३
- आंकड़ा १०८७८, स्वस्थ हुए १०२२९ मरीज, एक्टिव मरीज २९४
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३९ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.०३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ३९ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को २१, रविवार को ४२, शनिवार को २६, शुक्रवार को ४२और गुरुवार को २० मरीज मिले थे. मंगलवार को ३९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ८७८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०२२९ तक पहुंच गई है. अभी २९४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १११ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.०३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ३९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १६ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले ८ मरीज और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १०७ मरीज, मृतकों की संख्या ११७७
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०७ मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.४ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १६२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १६२, रविवार को १७६, शनिवार को १९६, शुक्रवार को १८७ और गुरुवार को २११ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १०७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार १९५ और मृतकों की संख्या ११७७ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक १ हजार ६८१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४८ हजार ५६६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ६४ हजार २२२ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १२० मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५३,७९२ मृतकों की संख्या १०६१
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२० नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२० नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ८३, रविवार को १९७, शनिवार को २०३, शुक्रवार को २०७ और गुरुवार को १७५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १२० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५३ हजार ७९२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०६१ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ६८२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १४१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५१ हजार ४१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २७, कल्याण पश्चिम में ३७, डोंबिवली पूर्व में ३१, डोंबिवली पश्चिम में १३, मांडा-टिटवाला में ६ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १४ मरीज, आंकड़ा ७८८३
- स्वस्थ हुए ७४४१, एक्टिव मरीज १५३, रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७८८३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७४४१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३२ हजार ८६२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५६ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें