धर्मराजा सेवा संस्था को राज्यपाल ने किया कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित
भिवंडी : कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए लॉकडाउन में भिवंडी के पावरलूम सहित अन्य सभी उद्योग एवं गोदाम आदि बंद होने के कारण दैनिक मजदूरों के साथ स्थलांतरित मजदूरों के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उतपन्न हो गई थी| उस समय भिवंडी के धर्मराजा सेवा संस्था ने शहर में कम्युनिटी किचन शुरू करके शहर के मजदूरों सहित ग्रामीण इलाके के आदिवासी परिवारों को भोजन उपलब्ध कराकर उनके पेट की भूख मिटाया था| संस्था प्रमुख नीलेश चौधरी ने नितेश ऐनकर,मयूर चौधरी,महादेव गव्हाणे,महेश हेड़ा,गोपाल हेड़ा,संदीप बजागे एवं दीपक तिवारी के सहयोग से 40 दिनों तक लगातार शहर के साथ ग्रामीण इलाके के आदिवासी परिवारों में लगभग साढ़े चार लाख खाने का पैकेट उपलब्ध करवाया था| इसके अलावा उन्होंने उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 30 हजार आर्सेनिक एल्बम की गोलियां वितरित करने के साथ लगभग पांच हजार परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया था| इसी के साथ उत्तर प्रदेश,राजस्थान,गुजरात एवं तेलंगाना के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा निःशुल्क उनके गांव भेजने की व्यवस्था किया था|
जिसको ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी फेडरेशन ने उन्हें कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया| जिसे मुंबई स्थत राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी द्वारा संस्था के प्रमुख भाजपा नगरसेवक नीलेश चौधरी को दिया गया| इस दौरान शैलेश लोढ़ा,सुमन अग्रवाल एवं अभिनेत्री कायरा अरोरा सहित अन्य लोग मौजूद थे|
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें