बाईकर्स सर्विस सेंटर में लगी आग
भिवंडी : भिवंडी-कल्याण रोड स्थित कोनगांव में बाइकर्स अड्डा नामक सर्विस सेंटर में मध्यरात्रि को अचानक आग लग गई। सर्विस सेंटर में बिजली के शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अग्निशमन दल ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक पूरा सर्विस सेंटर जल चुका था। आगजनी के इस मामले में कोनगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मोहम्मद असलम के बाइकर्स अड्डा नामक सर्विस सेंटर में सभी प्रकार की महंगी गाड़ियां एवं मोटर साइकिलों की मरम्मत की जाती है। जहां मध्यरात्रि में अचानक आग लग गई थी। संयोग से उस समय सर्विस सेंटर में कोई नही था। जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। सर्विस सेंटर में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन की एक गाड़ी एवं एक पानी का टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गया था। अग्निशमन दल ने जब तक आग पर काबू पाया। तब तक पूरा सेंटर जल चुका था। अग्निशमन दल ने बिजली के सार्टसर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें