BREAKING NEWS
featured

नए साल में 56 दिन बैंक रहेंगे बंद, आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 

नए साल में 56 दिन बैंक रहेंगे बंद, आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट 

मुंबई। वर्ष 2020 के अंत तक केवल चार दिन बचे हैं। नए वर्ष 2021 में प्रवेश करने से पहले बैंक अवकाश 2021 की घोषणा की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष २०२१ के लिए छुट्टियों की सूची जारी की है। सूची के अनुसार, 2021 में कुल 56 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इसमें सप्ताहांत की छुट्टी भी होती है। आरबीआई के निर्देशों के अनुसार, रविवार को छोड़कर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, छुट्टियों का निर्धारण विभिन्न राज्यों द्वारा किया जाता है। कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में लागू होती हैं। तो कुछ राज्यों के लिए, उस राज्य के अनुसार, विशेष छुट्टियां हैं। आईये जानते हैं कब रहेंगे बैंक बंद- 

- जनवरी- 2021 में 1 जनवरी, शुक्रवार- नया साल, 2 जनवरी, शनिवार- नए साल की छुट्टी, 9 जनवरी, दूसरा शनिवार, 11 जनवरी, सोमवार- मिशनरी दिवस, 14 जनवरी, गुरुवार- मकर संक्रांति और पोंगल, 15 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस, कुछ राज्यों में अवकाश, 23 जनवरी, चौथा शनिवार, 26 जनवरी, मंगलवार- गणतंत्र दिवस। 

- फरवरी- 2021 में 13 फरवरी, दूसरा शनिवार, 16 फरवरी, मंगलवार- वसंत पंचमी,  27 फरवरी, चौथा शनिवार- गुरु रविदास जयंती। 

- मार्च- 2021 में 11 मार्च, गुरुवार- महाशिवरात्रि, 13 मार्च, दूसरा शनिवार, 27 मार्च, चौथा शनिवार, 29 मार्च, सोमवार- होली। 

- अप्रैल- 2021 में 2 अप्रैल, शुक्रवार- गुड फ्राइडे, 8 अप्रैल, गुरुवार- बुद्धपूर्णिमा, 10 अप्रैल, दूसरा शनिवार, 14 अप्रैल, गुरुवार- बैसाखी और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल, बुधवार- राम नवमी, 24 अप्रैल, चौथा शनिवार, 25 अप्रैल, रविवार- महावीर जयंती। 

- मई- 2021में 1 मई, शनिवार, मजदूर दिवस, 8 मई, दूसरा शनिवार, 12 मई, बुधवार - ईद-उल-फितर, 22 मई, दूसरा शनिवार। 

- जून- 2021 में 12 जून, दूसरा शनिवार, 26 जून, 4 शनिवार।

- जुलाई- 2021 में 10 जुलाई, दूसरा शनिवार, 20 जुलाई, मंगलवार- बकरी ईद, 24 जुलाई, चौथा शनिवार। 

- अगस्त- 2021 में 10 अगस्त, मंगलवार- मोहर्रम, 14 अगस्त, दूसरा शनिवार, 15 अगस्त, रविवार- स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त, रविवार- रक्षाबंधन, 28 अगस्त, चौथा शनिवार, 30 अगस्त, सोमवार - जन्माष्टमी। 

- सितंबर-2021 में 10 सितंबर, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी, 11 सितंबर, शनिवार- दूसरा शनिवार, 25 सितंबर, शनिवार- चौथा शनिवार।

- अक्टूबर 2021 में 2 अक्टूबर, शनिवार- गांधी जयंती, 9 अक्टूबर, दूसरा शनिवार,  13 अक्टूबर, बुधवार- महाअष्टमी, 14 अक्टूबर, गुरुवार- महानवमी, 15 अक्टूबर, शुक्रवार- दशहरा, 18 अक्टूबर, सोमवार- ईद-ए-मिलन, 23 अक्टूबर, 4 शनिवार।

- नवंबर- 2021 में 4 नवंबर, गुरुवार- दिवाली, 6 नवंबर, शनिवार- भाईचारा, 13 नवंबर - दूसरा शनिवार, 15 नवंबर, सोमवार- दिवाली की छुट्टी, 19 नवंबर, शुक्रवार- गुरु नानक जयंती, 27 नवंबर- चौथा शनिवार। 

- दिसंबर- 2021 में 11 दिसंबर- दूसरा शनिवार, 25 दिसंबर- चौथा शनिवार और क्रिसमस

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४ मरीज, रिकवरी रेट ९४.१५

- आंकड़ा ११३१८, स्वस्थ हुए १०६५६ मरीज, एक्टिव मरीज ३०१             

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९४.१५ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ४ मरीज मिले हैं. सोमवार को ४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३१८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०६५६ तक पहुंच गई है. अभी ३०१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज और कैंप चार से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १०६ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०६ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ९८, शनिवार को ८५, शुक्रवार को ११२, गुरुवार को ९६ और बुधवार को १२१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १०६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५४ हजार ९७० और मृतकों की कुल संख्या १२४१ है. सोमवार तक ९६८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार ८७३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख १५ हजार ५९७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ४७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५६,८५४ मृतकों की संख्या १०९८                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज  की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४७ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १०७, शनिवार को १००, शुक्रवार को ९९, गुरुवार को ११८ और बुधवार को ११९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ४७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ८५४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९८ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार १०० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में १९, डोंबिवली पूर्व में १२ और डोंबिवली पश्चिम में १२ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०८ मरीज, आंकड़ा ८२३५ 

- स्वस्थ हुए ७८४२, एक्टिव मरीज ९३, रिकवरी रेट ९५.२२ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. बीते २४ घंटे के दौरान अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के ०८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ०८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२३५ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८४२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक ३०० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ९७४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३० लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID