कल्याण रेलवे पुलिस नें चोरी हुए 350 मोबाइल लोगो को वापस लौटाए
कल्याण : कल्याण से कसारा व बदलापुर के बीच लोगों के चोरी तथा छीने गए लगभग 350 मोबाइल फोन लोगों को वापस करके कल्याण रेलवे पुलिस द्वारा खूब वाहवाही लूटी जा रही है। लौटाए गए मोबाइल की कीमत लगभग 1 करोड़ बताई जा रही है।
कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाल्मीकि शार्दूल नें बताया कि मोबाइल के अनुसार लोगों की खोज कर कुछ लोगों के घरों तक मोबाइल पहुंचाया गया तथा लोगों की खुशी देखते ही बनती थी। अधिकतर ऐसा ही होता है कि चोरी गए मोबाइल की वापस मिलने की लोग आशा छोड़ देते हैं लेकिन इस तरह चोरी गए मोबाइल वापस मिलने से पुलिस में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। पुलिस द्वारा मोबाइल के अलावा अन्य चोरी गए सामान वापस किए गए।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ८ मरीज, रिकवरी रेट ९४.३४
- आंकड़ा ११३२६, स्वस्थ हुए १०६८५ मरीज, एक्टिव मरीज २८०
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९४.३४ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ८ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ४, रविवार को ९, शनिवार को ११, शुक्रवार को १५ और गुरुवार को १४ मरीज मिले थे. मंगलवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३२६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०६८५ तक पहुंच गई है. अभी २८० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १२२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.३४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ११८ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १०६ रविवार को ९८, शनिवार को ८५, शुक्रवार को ११२ और गुरुवार को ९६ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ११८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार ०८८ और मृतकों की कुल संख्या १२४३ है. मंगलवार तक ९८१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार ९७६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख २१ हजार १३३ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ७८ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,९३२ मृतकों की संख्या ११००
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७८ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७८ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ४७, रविवार को १०७, शनिवार को १००, शुक्रवार को ९९ और गुरुवार को ११८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ७८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ९३२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या ११०० हो गया है. वर्तमान में १ हजार लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार १९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ८, कल्याण पश्चिम में २७, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में २१ और मांडा टिटवाला में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०७ मरीज, आंकड़ा ८२४२
- स्वस्थ हुए ७८४७, एक्टिव मरीज ९३, रिकवरी रेट ९५.२० प्रतिशत
अंबरनाथ। बीते कुछ दिनों से अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ०७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२४२ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८४७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३०२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार ०७४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २० लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें