उल्हासनगर में मिले कोरोना के ११ मरीज, रिकवरी रेट ९४.७६
- आंकड़ा ११३४४, स्वस्थ हुए १०७५० मरीज, एक्टिव मरीज २३३
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९४.७६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ११ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ७, मंगलवार को ८, सोमवार को ४ और रविवार को ९ मरीज मिले थे. गुरुवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३४४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०७५० तक पहुंच गई है. अभी २३३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १०६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.७६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १३८ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १३८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १०८, मंगलवार को ११८, सोमवार को १०६ और रविवार को ९८ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १३८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार ३३४ और मृतकों की कुल संख्या १२४७ हो गई है. गुरुवार तक ९८४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १३३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५३ हजार २१५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ३२ हजार ६०९ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८४ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५७,०३३ मृतकों की संख्या ११०२
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८४ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८४ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १०१, मंगलवार को ७८, सोमवार को ४७ और रविवार को १०७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ८४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार ११७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या ११०२ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०२५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार ३५६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में १५, डोंबिवली पश्चिम में १९, मांडा टिटवाला में ३ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०४ मरीज, आंकड़ा ८२५०
- स्वस्थ हुए ७८६४, एक्टिव मरीज ८४, रिकवरी रेट ९५.३२ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी हो गई है. वहीं कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.३२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ०४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२५० हो गया है. उपचार के पश्चात ७८६४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक ३०२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार २९७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २३ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें