BREAKING NEWS
featured

31 दिसंबर को रात भर उल्हासनगर शहरवासियों पर पुलिस रखेगी ड्रोन से नजर

31 दिसंबर को रात भर उल्हासनगर शहरवासियों पर पुलिस रखेगी ड्रोन से नजर

रात में बिल्डिंग की छतों पर भी पार्टी करने की अनुमति नही



उल्हासनगर (कृष्णा लालवानी) । मुंबई शहर में 31st दिसंबर को दारा 144 लागू कर दी गयी है और साथ ही रात 11 बजे से नाईट कर्फ्यू भी लागू है । ऐसे में उल्हासनगर में भी प्रशासन द्वरा बनाए नियमो का पालन हो इसलिए उल्हासनगर पुलिस ने  शहर में अपना बंदोबस्त कड़ा कर दिया है । उल्हासनगर की सड़कों पर रात भर पुलिस तैनात रहेगी और नागरिको पर अपनी नजर बनाए रखेगी। साथ ही उल्हासनगर 1 नंबर पुलिस द्वारा लोगो पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी , उल्हासनगर 1 नंबर पुलिस के सीनियर पी आय राजेन्द्र कदम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने गोल मैदान तथा आस पास के परिसरों में अनाउंसमेंट कर लोगो को  सावधान किया कि रात 11 बजे के बाद बिना किसी कारण वे घर से बाहर ना निकले और साथ ही दारा 144 लागू होने के कारण यदि 4 से ज्यादा लोग एक साथ पार्टी करते हुए पाए गए तो उनपर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी। पुलिस ने साथ ही कहा कि यदि किसी बिल्डिंग के छत पर बिल्डिंग के लोग पार्टी करते हुए पकड़े गए तो पहले बिल्डिंग के सेक्रेटरी पर करवाई होगी उसके बाद पार्टी में शामिल लोगों पर पुलिस करवाई करेगी । पुलिस ने सभी को सेफ न्यू ईयर तथा कोरोना फ्री न्यू ईयर मनाने की अपील की ।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID