कल्याण में 5 करोड़ की लागत से बनेगा बाबा साहब का स्मारक
सांसद शिंदे की मेहनत रंग लाई
कल्याण (नि.सं.)। संविधान के रचयिता डॉ.बाबा साहब आंबेडकर स्मारक के लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ रुपए का निधी मंजूर की है. कल्याण के शिवसेना सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने बताया कि कल्याण पूर्व में ड-प्रभाग कार्यालय के पास आरक्षित जगह पर बाबा साहब आंबेडकर का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए हाल ही में 3 दिसंबर 2020 को केडीएमसी आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। सांसद शिंदे ने कहा कि नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से राज्य सरकार ने प्रस्ताव पास कर 5 करोड़ रुपए की निधी को मंजूरी दी है और जल्द ही स्मारक का काम सुरु किया जाएगा। बताया जाता है कि कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे के अथक प्रयासों के बाद सरकार ने स्मारक कि मान्यता प्रदान की है।
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ४७ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५६,८५४ मृतकों की संख्या १०९८
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४७ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १०७, शनिवार को १००, शुक्रवार को ९९, गुरुवार को ११८ और बुधवार को ११९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ४७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार ८५४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९८ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार १०० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में १९, डोंबिवली पूर्व में १२ और डोंबिवली पश्चिम में १२ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
136 साल की हुई कांग्रेस, मनाया गया स्थापना दिवस
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। सोमवार को कल्याण के मुथा कालेज सभागृह में कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मुथा कालेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा, केडीएमसी की पूर्व विरोधी पक्ष नेता अलकाताई आवलस्कर, पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश (मुन्ना) पांडे, सदानंद (बाबा) तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष आजम शेख, युवानेता जयदीप सानप, राजा जाधव, मनोज सिंह सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
पार्टी के स्थापना दिवस की शुभ कामना देते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रकाश मुथा ने कहा कि 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी. स्थापना के समय नेहरू जी सहित केवल 72 लोग थे लेकिन आज कांग्रेस पार्टी महासागर है। उन्होंने आजादी की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के लिए क्या-क्या संघर्ष नहीं किया है. यह समझने की आवश्यकता है ताकि अगली पीढ़ी भी कांग्रेस के बलिदान और त्याग को समझ सके। पार्टी स्थापना के खुशी के मौके पर भी मुथा केन्द्र की मोदी सरकार को कोसना नहीं भूले और नोटबन्दी, जीएसटी आदि मुद्दों पर भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जय जवान और जय किसान का नारा दिया था, लेकिन आज किसान और जवान दोनों को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। कार्यक्रम में ओमप्रकाश (मुन्ना) पांडे और सदानंद (बाबा) तिवारी सहित अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और स्थापना दिवस की बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें