BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर शहर क्राइम नामा - 23rd December

 

युवक पर तीन आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला, 

उल्हासनगर (नि.सं.)। कानून को हाथ में लेकर तोडफोड़ और मारपीट करने वालों को अब पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रह गया है. ऐसा ही एक मामला सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है, जिसमें तीन आरोपियों ने मिलकर एक युवक की इसलिए शिकायत कर दी, क्योंकि फरियादी ने पूर्व के विवाद में उनकी पुलिस में शिकायत की थी। मिली जानकारी के अनुसार लासीa सायकल के पीछे, माता मंदिर के पास, उल्हासनगर-3 में रहने वाले अभिसार विवेक मलानी (19) ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में फालवर लेन, उल्हासनगर-3 रहिवासी राहुल उर्फ गोलु रघुनाथ इंगोले (20), उल्हासनगर-3 रहिवासी बिट्टू और राधाबाई चौक के पास, उल्हासनगर-3 रहिवासी अक्षय चव्हाण के खिलाफ आईपीसी 324, 427, 34 के तहत मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे पुलिस में शिकायत करने की बात को लेकर धमकाते हुए 22 दिसंबर शाम पौने 7 बजे राधाबाई चौक के पास, उल्हासनगर-3 परिसर में लोहे के पाईप और डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार बाईक सवार ने मारी टक्कर

उल्हासनगर (नि.सं.)। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले खुद के लिए और दूसरों के लिए खतरा बन रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में नियम-कानूनों को ताक पर रखकर तेज रफ्तार से बाईक चला रहे मोटर साइकिल सवार ने सामने से आ रही एक अन्य मोटर साइकिल को जोरदार ठोकर मारकर उसके चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। विठ्ठलवाड़ी पुलिस के अनुसार डिंपल पैलेस, ग्राउंड फ्लोर, सीएचएम कॉलेज के पास, उल्हासनगर-3 में रहने वाले राजेश मनोहरलाल दिसूजा (36) ने शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर को रात पौने 10 बजे वह भाटिया चौक, उल्हासनगर-4 से जा रहा था कि तभी सामने से तेज रफ्तार से बाईक चलाते हुए अज्ञात बाईक सवार ने उसकी मोटर साइकिल को जोरदार ठोकर मार दी, इस दुर्घटना में मोटर साइकिल के साथ ही उसे भी काफी चोटें लगी है। पुलिस ने राजेश दिसूजा की शिकायत पर अज्ञात मोटर साइकिल सवार आरोपी के खिलाफ आईपीसी 279, 337, मो.वे.एक्ट 184, 134-अ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सावधान हटी, वृद्ध के साथ 30 हजार की ठगी

उल्हासनगर (नि.सं.)। उल्हासनगर में हालात आजकल ऐसे हो गये हैं कि ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी’, थोड़ी सी चूक से कोई भी शहरवासी कभी भी ठगों या लूटेरों का शिकार बन सकता है. ऐसी ही एक वारदात 65 वर्षीय वृद्ध के साथ घटी जहां दो अज्ञात ठग हजारों की ठगी कर फरार हो गये. सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार अंबरनाथ पश्चिम रहिवासी शशिकांत मोरेश्वर उपासनी (65) ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर ढ़ाई बजे शिवाजी चौक के पास, कल्याण-अंबरनाथ रोड़, उल्हासनगर-3 से जा रहे थे कि तभी दो अज्ञात लोग उनके पास आये और उनसे कहा कि ‘तुम गुटखा खाकर रास्ते पर थूकते हो!’ यह कहकर वृद्ध को धमकाते हुए आरोपियों ने उनकी जेब से 30 हजार रूपये उड़ा लिये और फरार हो गये। बहरहाल पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दो वाहन चोरी

उल्हासनगर (नि.सं.)। वाहन चोरी की वारदातें उल्हासनगर में थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में सेंट्रल और हिललाईन पुलिस स्टेशनों में दो वाहन चोरी की शिकायत दर्ज करवायी गयी है। प्रेमीबाई धर्मशाला के पास, उल्हासनगर-3 रहिवासी रोशन अशोक भोजवानी (28) ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि 19 दिसंबर को अज्ञात चोर कंवरराम पुतला के पास, उल्हासनगर-3 परिसर में पार्क 30 हजार कीमत की उनकी सुझुकी एक्सेस स्कूटर एमएच 05 ईसी 6372 लेकर फरार हो गये। इसी तरह ब्लॉक ए-65, मनपा गार्डन के पास, उल्हासनगर-1 में रहने वाले किशोर नेनुमल देवनानी (42) ने हिललाईन पुलिस स्टेशन में गोशाला के पास, उल्हासनगर-5 में पार्क अपनी 18 हजार रूपये कीमत का जुपीटर स्कूटर एमएच 05 सीडब्ल्यू 0512 को अज्ञात चोरों द्वारा लेकर फरार हो जाने की शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस ने दोनों ही मामले बाईप्ीसी 379 के तहत दर्ज कर लिये है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID