दिलेर सिंधी द्वारा सिंधी सभ्यता को बढ़ावा देने के लिये ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन 23 जनवरी को
रजिस्टे्रशन की आखरी तिथी 3 जनवरी 2021
उल्हासनगर (नि.सं.)। आधुनिकता का यही उचित इस्तेमाल किया जाये तो इसके कई फायदे हैं, इसी सोच के तहत 'दिलेर सिंधी' चैलन की डायरेक्टर हीना शहदादपुरी ने आज के कोरोना काल में विश्व भर के सिंधी समाज को इंटरनेट के उचित इस्तेमाल से एकसुत्र में पिरोनी की अनोखी पहल की है. इसी सिलेसिले को आगे बढ़ाते हुए हीना शहदादपुरी अब 'नयी सोच और हमारी संस्कृति के तहत ऑनलाईन वर्चुअल सिंधी सौदर्य स्पर्धा अर्थात ब्यूटी पिजन का आयोजन करने जा रही है. नववर्ष पर सिंधी भाषा व सभ्यता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में भारत देश ही नहीं, बल्कि विश्व भर से सिंधी समाज के लोग काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं. वयस्क, शादी-शुदा महिलाएं माताएं और दादी बन चुकी महिलाएं इस स्पर्धा में भाग ले सकेंगी. श्रीमती शहदादपुरी ने बताया कि 23 जनवरी, 2021 को होने जा रही इस ब्यूटी स्पर्धा में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं 3 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकती है। इसमें 'मिसेज सिंधी ग्लोबल एंड ग्लोबल सिंधी ग्रैंड-मा प्रतियोगिता होगी। स्पर्धी महिलाओं को रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी तक तथा पारम्परिक सिंधी परिधान में रैम्पवॉक का वीडियो 24 जनवरी तक भेजना होगा।
हीना शहदादपुरी के अनुसार सिंधी समाज स्तर पर पहली बार इस ऑनलाईन ब्यूटी स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 23 जनवरी, 2021 को वर्चुअल होने वाली इस स्पर्धा में विश्व भर से सिंधी समाज की महिलाएं भाग लेने जा रही है. जिसका फेसबुक पर लाईव आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में बतौर जज बॉलीवुड की हस्तियां सर्वश्री पहलाज निहालानी प्रिती झांगिआनी, शरद जगतिआनी, मनीष रायसिंघानी, हनीषा अलवानी, रमोला मोटवानी के अलावा विश्व स्तर की अन्य कई हस्तियां होंगी, जबकि सलाहकार के रूप में धर्मात्मा सरन तथा विशेष अतिथि के रूप में रिता गंगवानी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेंगी। इस स्पर्धा में भाग लेने वाली महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को ऑनलाईन रेंप वॉक, बॉडी लेंग्वेज, ब्यूटी टिप्स, जजों के सामने आत्मविश्वास के साथ बात करने जैसे टिप्स दिये जायेंगे साथ ही प्रतियोगिता की विजेताओं को ताज भी पहचानाया जायेगा। कुल मिलाकर आज के कोरोना काल में सिंधी समाज को एकसूत्र में बांधने और इस तरह के पारिवारिक आयोजन करके आधुनिकता का पूरा-पूरा लाभ लेने की हमने कोशिश की है जिसके लिए हम सिंधी समाज से सहयोग की कामना करते हैं कि वे इस ब्यूटी स्पर्धा का हिस्सा बनकर इसे सफल बनायें। अधिक जानकारी, प्रविष्टियां और रजिस्टे्रशन के लिए हीना शहदादपुरी (8308100333, 9325104033), भारती कालरो (9886240611), तथा जवाहर कोटवानी (9822562005) को व्हाट्सएप पर अथवा ईमेल आईडी dilersindhi@gmail.com पर भेजें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें