घर के पास खेल रहे मासूम का अपहरण
उल्हासनगर (नि.सं.)। घर के बाहर खेल रहे एक 8 वर्षीय बच्चे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा किडनेप किये जाने का मामला उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में बच्चे के मामा ने दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार बौद्ध विहार के पास, आईस फैक्टरी रोड़, रमाबाई आंबेडकर नगर, उल्हासनगर-2 रहिवासी योगेश माणिक अंभोरे (30) ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में अपनी 8 वर्षीय भांजे यश महेन्द्र भुजंग के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर को शाम 4 बजे उनका भांजा घर के बाहर खेल रहा था जिसे अज्ञात व्यक्ति अपने साथ लेकर फरार हो गया। उल्हासनगर पुलिस नेबाईपीसी 363 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक बच्चा और अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर थे।
बंद घर से लाखो की चोरी
उल्हासनगर (नि.सं.)। विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक बन्द घर से अज्ञात चोरों द्वारा लाखो की चोरी कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बैरक नंबर 1395, रूम नंबर 2/3, वीनस टाकिज के पीछे, उल्हासनगर-4 में रहने वाली सुनंदा अशोक सावंत ने विठ्ठलवाड़ी पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर को शाम 5 बजे से 21 दिसंबर सुबह 7 बजे के दौरान वह अपना घर बन्द कर कही गयी थी कि अज्ञात चोर बंद घर का फायदा उठाते हुए घर के अंदर से सोने के जेवर आदी समेत 3 लाख, 6 हजार रूपये का सामान चुरा कर फरार हो गये। बहरहाल पुलिस ने चोरी का यह मामला भी आईपीसी 380, 454, 457 के तहत दर्ज कर लिया है।
राह चलते युवक से मोबाइल फोन लूटा
उल्हासनगर (नि.सं.)। अब भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी राह चलते लोग सुरक्षित नहीं, ऐसे ही एक मामले में पैदल चल रहे एक युवक के पास से मोटर साइकिल सवार दो लूटेरे मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये। लूट की यह वारदात विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लालचक्की चौक, सखाराम नगर, उल्हासनगर-4 रहिवासी परीमल विजता देशमुख (25) ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर को रात सवा 8 बजे वह अपने एक मित्र के साथ दशमेश गुरूद्वारा के सामने, लालचक्की, उल्हासनगर-4 से जा रहा था कि तभी लालचक्की दिशा से काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार दो लुटेरे सामने से आये और उनके हाथ से 30 हजार रूपये कीमत का मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने आईपीसी 392, 34 के तहत यह मामला भी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
एक्टीवा स्कूटर चोरी
उल्हासनगर (नि.सं.)। शहर में अब वाहन चोरी के मामले आम हो चुके हैं. चोर लगातार पुलिस के लिए चुनौती और आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं, जबकि पुलिस की पकड़ में नहीं आने से चोरों का हौसला भी काफी बुलन्द है और अपने उन्हीं बुलन्द हौसलों का परिचय आये दिन देकर वाहन चोरियों को अंजाम दे रहे है। वाहन चोरी की नयी वारदात हिललाईन पुलिस स्टेशन में लालचक्की, बॅरक नंबर 2108, उल्हासनगर-5 में रहने वाली शितल राजेश प्रजापति ने दर्ज करवाया है। शितल प्रजापति ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर 16 दिसंबर को घर के पास से उनकी एक्टीवा स्कूटर एमएच 05 सीएक्स 0815 लेकर फरार हो गये, जिसकी कीमत 20 हजार रूपये बतायी जाती है। पुलिस ने वाहन चोरी का यह मामला भी आईपीसी 379 के तहत दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें