BREAKING NEWS
featured

कल्याण में 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर


कल्याण में 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

कल्याण। कल्याण पुलिस ने हाल ही में 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवक के पास से 1.7 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 26,880 रुपये है. एक पुलिस अधिकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले के निवासी 19 वर्षीय युवक को ७ दिसंबर को कल्याण शहर में पकड़ा. विज्ञप्ति के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि जलगांव की ही 49 वर्षीय एक महिला ने उसे यह मादक पदार्थ दिया था. इसके बाद ठाणे पुलिस की एक टीम ने सोमवार को जलगांव पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया. विज्ञप्ति के अनुसार, महिला ने पुलिस को बताया कि उसे यह गांजा जलगांव के ही 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने दिया था. व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पति की मौत के बाद महिला इस तरह के गैरकानूनी काम करने लगी थी. सभी आरोपियों को नशीला पदार्थ एवं मादक पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९३.२७ 

- आंकड़ा १११९४, स्वस्थ हुए १०४४१ मरीज, एक्टिव मरीज ३९३             

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २० नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.२७ प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के २० मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को १०, सोमवार को ०८, शनिवार को १२, शुक्रवार को ६ और गुरुवार को मरीज मिले थे. बुधवार को २० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०४४१ तक पहुंच गई है. अभी ३९३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ५ मरीज, कैंप चार से मिले ११ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १०६ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०६ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ९०, सोमवार को १०२, रविवार को १२२, शनिवार को ९९ और शुक्रवार को १४६ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १०६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ०६२ और मृतकों की संख्या १२१७ हो गई है. बुधवार तक ९४७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ५५९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ४८ हजार ५४७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १२३ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५५,६७३ मृतकों की संख्या १०८४                             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२३ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२३ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ७८, सोमवार को ८७, रविवार को १०८, शनिवार को १५१, शुक्रवार को १०४ और गुरुवार को १४४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १२३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ६७३ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८४ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २३२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ७२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १९, कल्याण पश्चिम में ५२, डोंबिवली पूर्व में २७, डोंबिवली पश्चिम में १३, मांडा-टिटवाला ५, पिसवाली १ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०८ मरीज, आंकड़ा ८१११ 

- स्वस्थ हुए ७७१५, एक्टिव मरीज १०१, रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ०८ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार  बुधवार को कोरोना संक्रमण के ०८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१११ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७१५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना की चपेट में आने से १ मरीज की मौत के बाद अबतक २९५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार ६१९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३७ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९६.९६ प्रतिशत

- आंकड़ा ८५४५, एक्टिव मरीज १४९, स्वस्थ हुए ८२८६ मरीज                                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.९६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८५४५ हो गई है जिसमें अभी १४९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८२८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.९६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और २१७० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक १३ हजार ५८७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID