BREAKING NEWS
featured

दिल्ली समेत ४ राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

 

दिल्ली समेत ४ राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई पहुंचने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट करने का आदेश जारी किया है. राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक मुंबई आने के लिए कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों की फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है. सरकार द्वारा अभी जारी नए दिशानिर्देशों के माध्यम से, इन 4 राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है. नए आदेश के मुताबिक उड़ानों और ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को उड़ानों की बोर्डिंग से पहले ये प्रमाण पत्र दिखाने होंगे या बोर्डिंग हवाई अड्डों/स्टेशनों पर अपनी लागत पर टेस्ट कराने होंगे. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात ८ बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से राज्य के लोगों से कोविड-19 के विरूद्ध अपनी सावधानियां कम नहीं करने तथा दूसरे लॉकडाउन से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि अभी बहुत से लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. कोरोना के संकट काल में राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो ये कहते हैं कि ये खोलें, वो खोलें क्या आप जिम्मेदारी लेंगे? कुछ लोग मुझे रात के कर्फ्यू का सुझाव दे रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज के लिए ऑर्डर की जरूरत नहीं होती. यदि आवश्यक न हो तो बाहर जाने से बचें. वह नहीं मानते कि ऐसी पाबंदियों को लागू कर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने का मतलब यह नहीं है कि महामारी चली गयी, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अगर महाराष्ट्र ने कुछ करने की ठान ली तो हम उसे पूरा करते हैं. इसलिए मैं आपस अपील कर रहा हूं, भीड़ से बचें, बाहर जरूरत पड़ने पर ही जाएं और मास्क जरूर लगाएं.



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID