नही रहे डॉक्टर खताले, डॉक्टरों, नागरिकों में शोक
कल्याण (नि.सं.)। 46 वर्षो के लंबे अर्से तक मरीजो को निरंतर सेवा देने वाले कल्याण पूर्व के सुप्रसिद्ध डॉक्टर सी.वी.खताले कोरोना महामारी का शिकार होकर आखिरकार जीवन की जंग हार गए. डॉ. खताले के निधन से डॉक्टर संगठनों के साथ-साथ आम लोगों में शोक का माहौल छाया हुआ है ।
बता दे कि कल्याण पूर्व के एक छोटे से क्लिनिक से अपने डॉक्टरी कैरियर की शुरूआत करने वाले डॉ. खताले शुरू से ही लोगो की सेवा में तत्पर रहते थे. लाख विपदा आने के बाद भी वे अपने कार्य से कभी डगमगाए नही इसी बीच उन्होंने कोलसेवाड़ी में साईनाथ अस्पताल की नींव रखी और निरंतर मरीजो की सेवा में जुट गए इतना ही नही डॉ. खताले ने अपने जीवनकाल में ऐसे बहुत से डॉक्टरों का मार्गदर्शन भी किया जो आज कल्याण में जानी मानी हस्तियों में गिने जाते है. अपने 46 वर्षो की निरंतर सेवा के दौरान वे नीमा और कैम्पा जैसे डॉक्टर्स संगठन के अध्यक्ष भी रहे. कोरोना महामारी के समय में भी वे घर पर शांत बैठे नही रह सके और अस्पताल पहुच मरीजो का उपचार करने लगे इसी बीच उनको कोरोना ने अपने शिकंजे में ले लिया और उन्होंने प्राण त्याग दिए. उनके जाने से जहां डॉक्टरों में शोक का माहौल है. तो वही उन्हें जानने वाले लोगों में भी दुःख का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें