BREAKING NEWS
featured

शाहपुर आपदा प्रबंधन की टीम ने ट्रक के साथ खाईं में गिरे तीन लोगों की बचाई जान

 शाहपुर आपदा प्रबंधन की टीम ने ट्रक के साथ खाईं में गिरे तीन लोगों की बचाई जान

घायल तीनों लोगों को इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया


आपदा प्रबंधन टीम के भी दो सदस्य घायल

भिवंडी (नि.स.)। एक तरफ जब सब लोग दिवाली मना रहे थे. उस समय शाहपुर की आपदा प्रबंधन की टीम महामार्ग पुलिस घोटी टैप एवं कसारा पुलिस की मदद से पुराने कसारा घाट स्थित हिवाला ब्रिज के पास लगभग 100 फिट नीचे खाईं में गिरी एक ट्रक में फंसे तीन लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान पुलिस के दो जवान तो घायल हो गए लेकिन ट्रक के साथ खाईं में गिरे तीनों लोगों को बचा लिया, जिन्हें इलाज के लिए इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार 16 नवंबर की रात में नासिक की ओर से एक ट्रक गोबर की खाद भरकर जा रही थी. रात लगभग आठ से सवा आठ बजे के आसपास ट्रक चालक का संतुलन एकाएक खराब होने के कारण पुराने कसारा घाट स्थित हिवाला ब्रिज के पास ट्रक लगभग 100 फिट नीचे खाईं में गिर गई. नीचे गिरे खाईं में ट्रक चालक एवं दो अन्य लोग फंसे हुए थे, जो 100 फिट नीचे गिरने के कारण घायल हो गए थे. शाहपुर आपदा प्रबंधन टीम के एडमिन शाम धुमाल ने बताया कि रात लगभग सवा आठ बजे महामार्ग पुलिस घोटी टैप के पीएसआई सागर डगले का उन्हें फोन आया कि पुराने कसारा घाट के पास नीचे खाईं में एक ट्रक गिर गई है, जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं, जिस समय सब लोग दिवाली मना रहे थे उस समय दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाम धुमाल आपदा प्रबंधन टीम के 14-15 लोगों को गाड़ी से लेकर बिना बिलंब किए निकल पड़े. आपदा प्रबंधन की टीम के साथ निकलने के बाद उन्होंने रास्ते से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी भोये एवं शाहपुर उपविभागीय पुलिस अधिकारी नवनाथ ढवले को दे दिया था।

कसारा घाट के पहुंचने के बाद आपदा प्रबंधन के शाम धुमाल, मनोज मोरे, दत्ता वाताड़े, अक्षय राठौड़,महेंद्र माने, विनोद आयरे,प्रसाद दोरे, लक्ष्मण वाघ, बालू मागे, स्वप्निल कलंत्री एवं निनाद तावड़े के अलावा चार अन्य लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर नीचे खाईं में गए. आपदा प्रबंधन टीम के साथ महामार्ग पुलिस एवं कसारा पुलिस की टीम भी नीचे खाईं में गई, जहां लगभग आधा घंटे की कड़ी मेहनत के बाद धीरे-धीरे तीन लोगों को बाहर निकाला. आपदा प्रबंधन की टीम ने गंभीर रूप से भाऊ साहेब गबाले, भागवत पाठक एवं राहुल कुलकर्णी को नीचे खाईं से निकालकर उन्हें इलाज के लिए इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों घायलों को लेकर नीचे खाईं से ऊपर आते समय आपदा प्रबंधन टीम के दो सदस्य भी घायल हो गए. आपदा प्रबंधन की टीम ने उन्हें अंधेरे में टार्च दिखाकर तीनों लोगों की जान बचाने में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID