BREAKING NEWS
featured

कचरा डालने की बात पर सफाई कर्मचारियों से मारपीट

 कचरा डालने की बात पर सफाई कर्मचारियों से मारपीट

श्मशान भूमि पर कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद!

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण पश्चिम के बारवे गांव में कचरा डालने को लेकर हुए विवाद में कचरा उठाने वाली घंटागाडी पर कार्यरत पांच सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की गई. इस मारपीट की घटना के विरोध में कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन का आह्वाहन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बारवे गांव में श्मशान भूमि के लिए आरक्षित जमीन पर कचरा डाला जा रहा था जिसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा पहले भी कचरा न डालने की हिदायत सफाई कर्मियों को दी गई थी, लेकिन जब बुधवार की रात स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मियों को फिर से वहां कचरा डालते देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया और यह विवाद मारपीट में बदल गया. इस मारपीट के विरोध में दो प्रभागों के सफाई कर्मियों ने यूनियन के आह्वाहन पर कामबंद आंदोलन शुरू कर दिया जिसके कारण जगह-जगह कचरा जमा हो गया।

केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार से इस मामले में अखिल भारतीय कामगार संघ के पदाधिकारी नीलेश चव्हाण ने मुलाकात कर कर्मचारियों का पक्ष रखा इसी समय स्थानीय लोग भी पवार से मिलने तथा अपना पक्ष रखने के लिए आए और यह स्पष्ट किया कि श्मशान भूमि के लिए आरक्षित जगह पर वे कचरा नही डालने देंगे। अतिरिक्त आयुक्त पवार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की तरफ से वहाँ कचरा फेंकने की मनाही है, परन्तु सफाई कर्मियों ने उसकी अनदेखी की जिसके कारण उनके साथ मारपीट हुई है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID