BREAKING NEWS
featured

टीवी कलाकार आशीष रॉय का निधन आर्थिक तंगी की वजह से नही करवा पा रहे थे ठीक से अपना इलाज


टीवी कलाकार आशीष रॉय का निधन, आर्थिक तंगी की वजह से नही करवा पा रहे थे ठीक से अपना इलाज  

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार आशीष रॉय का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह 55 साल के थे. आशीष राय के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'आरंभ' जैसे दर्जनों टीवी शोज करने वाले कलाकार आशीष राय काफी महीनों से बीमार थे. बताया गया है कि आशीष राय भी आर्थिक तंगी की वजह से ठीक से अपना इलाज नहीं करवा पाए थे. आशीष राय की दोनों किडनी फेल हो गई थीं, जिसकी वजह से उनका निधन हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील भी की थी.  गौरतलब है कि आशीष राय को दो बार लकवा के स्ट्रोक आ चुके थे. बीते साल से ही उनकी स्वास्‍थ्य को लेकर समस्याएं चल रही थीं. लेकिन इस साल उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. आशीष रॉय ने टीवी के अलावा हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग भी की है. वह एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' जैसी कई फिल्मों के विभिन्न किरदारों के लिए डबिंग की है. आर्थिक तंगी से जूझ से आशीष ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि सुबह की कॉफी बिना शक्कर की. ये मुस्कुराहट मजबूरी में है जी. भगवान उठा ले मुझे. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में आशीष ने कहा था कि 2019 में लकवा मार जाने के बाद वह ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला. काम नहीं मिला तो उन्होंने अपनी जमापूंजी के दम पर ही गुजारा करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे सब खत्म हो गया.उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अकेला हूं तो इस वजह से दिक्कतें तो हैं. मैंने शादी नहीं की है. जिंदगी आसान नहीं है. उन्होंने कहा था की मुझे लगता है कि मैं अपनी बहन के पास कोलकाता शिफ्ट हो जाऊंगा इंडस्ट्री में किसी को तो मुझे काम देना होगा, नहीं तो आपको पता है कि क्या होगा.



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID