पत्री पुल गर्डर लॉंचिंग: नागरिकों को नही होगी कोई असुविधा -परिवहन सभापती
कल्याण (नि.सं.)। कल्याण पूर्व के पत्रीपूल का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है. इस पूल के निर्माण हेतु गर्डर लॉन्चिंग के लिए कल्याण डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) की परिवहन सेवा रेलवे मेगा ब्लॉक के दौरान नागरिकों को यातायात के लिए कोई असुविधा ना हो इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। केडीएमसी परिवहन समिति के सभापति मनोज चौधरी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए केडीएमसी परिवहन सेवा की 25 बसें तैनात रहेंगी. उन्होंने कहा है कि परिवहन की हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी जिससे नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
बताते चलें कि कल्याण पूर्व और कल्याण पश्चिम को जोड़ने और कल्याण-भिवंडी-शील रोड पर यातायात के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पत्रीपूल रेल्वे ओवर ब्रिज के का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. पत्रीपुल के गार्डर लॉन्चिंग के लिए 21 और 22 नवंबर को कुल 8 घंटो का रेलवे का पहला मेगा ब्लॉक लिया जायेगा, जबकि 27 और 28 नवंबर को रात में 3-3 घन्टे यानी 6 घण्टे के मेगा ब्लॉक को मध्य रेलवे द्वारा मंजूरी दे दी गई है, लेकिन इस कार्य के दौरान 250 लोकल सेवाए रद्द किए जाने से नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इसके लिए उनके परिवहन हेतु व्यापक व्यवस्था की गई है।
इस मेगा ब्लॉक के दरम्यान प्रवासियों के लिए केडीएमसी परिवहन सेवा की 25 बसें उपलब्ध कराई गई है. 21 और 22 नवंबर को सुबह 10.15 बजे दोपहर 2.15 बजे तक कल्याण से डोंबिवली मार्ग पर 10 बसें, विठ्ठलवाडी से डोंबिवली मार्ग पर 5 बसें, कल्याण से बदलापूर मार्ग पर 5 बसें और कल्याण से टिटवाला मार्ग पर 5 बसें दौड़ेंगी, इसके साथ ही 27 और 28 नवंबर को रात 2 बजे से सुबह 5 बजे के दरम्यान कल्याण से डोंबिवली मार्ग पर 5 बसें, कल्याण से टिटवाला और कल्याण से बदलापूर मार्ग के लिए 2-2 बस दौड़ेंगी। सभापति श्री चौधरी के अनुसार मेगा ब्लॉक के दरम्यान नागरिकों की सेवा के लिए 25 बसों पर 25 चालक, 25 कंडक्टर, 5 अधिकारी, परिवहन व्यवस्थापक, डिपो व्यवस्थापक खुद उपस्थित रह कर परिवहन सेवा पर नजर रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें