BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में कम होने लगा कोरोना का प्रकोप, मिले ५ मरीज, रिकवरी रेट ९३.१२            

- आंकड़ा १०३९६, स्वस्थ हुए ९६८१ मरीज, एक्टिव मरीज ३६९    

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में दो दिनों से जो कोरोना संक्रमण के आंकड़े आ रहे हैं उससे यही कहा जा सकता है कि अब यहां कोरोना के  प्रकोप में भारी कमी आ गई है. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.१२ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ५ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ६, रविवार को ३२, शनिवार को १८, शुक्रवार को १५ और गुरुवार को २२ मरीज मिले थे. मंगलवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ३९६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९६८१ तक पहुंच गई है. अभी ३६९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.१२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज और कैंप तीन से मिले ४ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १२८ मरीज, मृतकों की संख्या १११७      

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९४.६ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के १२८ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को १२६, रविवार को १४२, शनिवार को १०६, शुक्रवार को १४२ और गुरुवार को १६४ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १२८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार १३६ और मृतकों की संख्या १११७  हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक १ हजार ४७७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४५ हजार ५३२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ४८ हजार ८४१ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कम हुआ कोरोना का असर, मिले ५९ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,८०४ मृतकों की संख्या १०२०                 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । आख़िरकार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण का असर कम होने लगा है. दो दिनों से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५९ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ७८, रविवार को १५२, शनिवार को १२०, शुक्रवार को १३० और गुरुवार को १६० पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ५९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ८०४ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२० हो गया है. वर्तमान में १ हजार १५४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार ९८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में १७, डोंबिवली पूर्व में १२ और डोंबिवली पश्चिम में १६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५ मरीज, आंकड़ा ७५१९            

- स्वस्थ हुए ७०७७, एक्टिव मरीज १६५, रिकवरी रेट ९४.१२ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आने लगी है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २९, रविवार को ३१, शनिवार को १९, शुक्रवार को १८ और गुरुवार को ३४ मामले आये थे. मंगलवार को ५ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५१९ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७०७७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से २७७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार २४४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत

- आंकड़ा ७५४९, स्वस्थ हुए ७२९० मरीज, एक्टिव मरीज १६१                             

बदलापुर (आर एस वर्मा)। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को २१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७५४९ हो गई है जिसमें अभी १६१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७२९० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.५६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६० लोग नपा के कवारंटीन में और ३१० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ११ हजार ७९८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID