BREAKING NEWS
featured

उमनपा आयुक्त की कोशिशों का दिखा असर, मिले 8 नए कोरोना मरीज साथ ही ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की सोमवार की कोरोना अपडेट


 

उमनपा आयुक्त की कोशिशों का दिखा असर

5 महिनों बाद कोरोना पर सबसे बड़ी जीत, 8 नये मरीज

- आंकड़ा १०२५६, स्वस्थ हुए ९५०७ मरीज, एक्टिव मरीज ४०९ 



उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में लंबे अरसे बाद कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं. खासकर उल्हासनगर मनपा ने जिस प्रकार कोरोना पर काबू पाने के लिए उपाय योजना कर रही है उसी का परिणाम है कि यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होती जा रही है तथा मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९२.७० प्रतिशत पर जा पहुंचा है. आंकड़े यह साफ जाहिर करते हैं कि कोरोना का अंत अब नजदीक है लेकिन फिर भी नागरिक नियमों का पालन करें और कोरोना को जड़ से ही समाप्त करने में मदद करें। इस बीच उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ८ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को २१, शनिवार को १९, शुक्रवार को १८ और गुरूवार को २४ मरीज मिले थे. सोमवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २५६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९५०७ तक पहुंच गई है. अभी ४०९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.७० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३४० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज तथा कैंप चार से मिले १ मरीज.

ठाणे में कोरोना के कहर में हो रही कमी, मिले १५६ मरीज, मृतकों की संख्या ११५८

 ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी ९३.३ प्रतिशत पर जा पहुंचा है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के १५६ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को १७६, शनिवार को १३६, शुक्रवार को २१८, गुरुवार को ३३६ और बुधवार को २१९ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १५६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार ००८ और मृतकों की संख्या ११५८ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक १ हजार ९८६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २३१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४३ हजार ८५४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख १ हजार ३९० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कम हो रहा कोरोना, मिले ८८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,०६६ मृतकों की संख्या १००८           

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के ८८ नए मरीज मिले हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८८ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १३०, शनिवार को १३६, शुक्रवार को १५१ और गुरुवार को १५९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ८८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ०६६ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००८ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ५२७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २११ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४७ हजार ७४७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में ३२, डोंबिवली पूर्व में १९, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला में १, पिसवाली १ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २२ मरीज, आंकड़ा ७३५४         

- स्वस्थ हुए ६८९४, एक्टिव मरीज १९१, रिकवरी रेट ९३.७४ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.७४ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १२, शनिवार को ३१, शुक्रवार को २५ और गुरुवार को ३० मामले आये थे. सोमवार को २२ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७३५४ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६८९४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २६९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ४५७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७२ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में रिकवरी रेट ९९.०५ प्रतिशत, सोमवार को मिले २० मरीज,    

- आंकड़ा ७३९४, स्वस्थ हुए ७१०२ मरीज, एक्टिव मरीज १९४                         

बदलापुर (आर एस वर्मा)। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते आज रिकवरी रेट ९९.०५ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि रविवार को १७, शनिवार को १३, शुक्रवार को २४, गुरुवार को २५ और बुधवार को ४८ मरीज मिले थे. सोमवार को २०  नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७३९४ हो गई है जिसमें अभी १९४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७१०२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९९.०५ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और ८११ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ११ हजार ५०४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID