उल्हासनगर में मिले कोरोना के २३ मरीज, रिकवरी रेट ९४.३६
- आंकड़ा १०६४९, स्वस्थ हुए १००४८ मरीज, एक्टिव मरीज २४८
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २३ नए मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.३६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के २३ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को २६, शनिवार को २१, शुक्रवार को १४, गुरुवार को २९ और बुधवार को २३ मरीज मिले थे. सोमवार को २३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ६२६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १००४८ तक पहुंच गई है. अभी २४८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ७६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.३६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो २३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ९ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले ३ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १५३ मरीज, मृतकों की संख्या ११५६
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १५३ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को १८४, शनिवार को १९६, शुक्रवार को १८०, गुरुवार को १९३ और बुधवार को १७९ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १५३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४९ हजार ८४१ और मृतकों की संख्या ११५६ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक १ हजार ५०४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४७ हजार ४१० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख १६ हजार ७७१ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११० मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५२,४२७ मृतकों की संख्या १०४४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११० नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११० नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १५२, शनिवार को १४९, शुक्रवार को १४४, गुरुवार को १८४ और बुधवार को १३३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ११० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार ४२७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०४४ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २७० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १४५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ४८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १७, कल्याण पश्चिम में २८, डोंबिवली पूर्व में ४३, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १५ मरीज, आंकड़ा ७७४६
- स्वस्थ हुए ७२९४, एक्टिव मरीज १६६, रिकवरी रेट ९४.१७ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१० प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७७४६ हो गया है. उपचार के पश्चात ७२९४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३१ हजार ७१९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५३ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें