BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में युवक के मर्डर से सनसनी, पैसों के लेनदेन में दोस्त ने ली दोस्त की जान


उल्हासनगर में युवक के मर्डर से सनसनी

- पैसों के लेनदेन में दोस्त ने ली दोस्त की जान

उल्हासनगर. पिछले चार दिनों से लापता एक युवा व्यापारी की गुरुवार सुबह लाश मिलने से उल्हासनगर में सनसनी फैली हुई है. प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक के जिगरी दोस्त ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को अपनी कार की डिक्की में रखा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप क्रमांक ५, भाटिया चौक परिसर में रहने वाला २९ साल का पवन गुल अच्छरा १६ नवंबर से लापता था. बीते दो दिनों से उसकी गुमशदगी की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही थी. इस बीच गुरुवार सुबह कैंप ५, नेताजी चौक परिसर में सड़क किनारे खड़ी एक कार (एमएच-०५-सीएम-९५८९) की डिक्की से स्थानीय लोगों ने बदबू आने की शिकायत हिल लाइन पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की डिक्की खोली तो उसमें पवन का शव पुलिस ने बरामद किया. ये खबर आमने आते ही समूचे शहर में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मुंबई के जेजे अस्पताल भेज दिया है. इस बीच पुलिस ने नेताजी चौक के पास तलवलकर जीम के समीप रहने वाले पवन के जिगरी दोस्त दीपक गोकलानी को हिरासत में लिया तो उसने मर्डर करने का गुनाह कबूल कर लिया है. दैनिक धनुषधारी को विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि पैसों के लेनदेन के चलते दीपक ने पवन की हत्या की।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID