बेकाबू ट्रक ने मोबाइल बाजार में मचाया कोहराम, दो घायल
उल्हासनगर. बुधवार दोपहर उल्हासनगर के कैंप ३ के १७ सेक्शन परिसर में स्थित मोबाइल बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ५ से ६ दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी और इस हादसे में दो लोगों को घायल कर दिया. यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में ये साफ दिख रहा है कि दोपहर ३ बजकर ३३ मिनट पर १७ सेक्शन परिसर में मनपा रोड पर स्थित मोबाइल फोन बाजार में चहल-पहल थी. लोग आ जा रहे थे. घटनास्थल पर एक बाइक सवार रुका हुआ था और वहीं पास में एक शख्स खड़ा था. तभी बेकाबू ट्रक उन दोनों को टक्कर मरते हुए सड़क किनारे खड़ी ५ से ६ दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ा शख्स टक्कर से उछल कर कुछ दूर जा गिरा. बताया गया है कि उन दोनों लोगों को मामूली चोट आया है. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर मध्यवर्ती पुलिस के हवाले कर दिया. बहरहाल गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई गंभीर जख्मी नहीं हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें