एमआयडीसी में कंपनी में मिला ज़हरीला सांप !
- कर्मचारियों के बीच मचा हड़कंप, सर्प मित्रों ने पकड़ा सांप
अंबरनाथ। रविवार सुबह अंबरनाथ के आनंदनगर एमआईडीसी क्षेत्र में गैलेक्सी कंपनी में हिरवा चपड़ा नामक साढ़े तीन फुट का जहरीला सांप पाया गया। इससे उक्त कंपनी के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. उधर सर्प मित्र अभिलाष डावरे व संकेत दांडगे मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। अभिलाष डावरे ने कहा कि यह सांप हरे रंग का होता है और जंगल में रहता है। अपने हरे रंग के कारण, यह हरे या झाड़ियों में आसानी से नहीं दिखता है, इसलिए यह बहुत खतरनाक है। सांप की यह प्रजाति आमतौर पर मानव बस्तियों से बहुत दूर रहती है, यह ऐसी जगहों पर बहुत कम आती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें