१ लाख साईं भक्तों ने १० दिनों में ही शिरडी के साईंबाबा मंदिर में चढाए ३ करोड़
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के चलते बंद सभी धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से खोलने की इजाजत दे दी जिसके बाद दोबारा खुले शिरडी के साईं बाबा मंदिर में २५ नवंबर तक करीब 1 लाख से ज्यादा साईं भक्त दर्शन के लिए आए. मिली जानकारी के अनुसार इन १० दिनों में ही साईंबाबा के दर्शन करने आए लोगों ने ३ करोड़ ९ लाख रुपये चढावा चढाए. इसके अलावा, २ करोड़ ८५ लाख ६२९ रुपये की कीमत के ६४ ग्राम सोना और ९३ हजार रूपये की कीमत के २ किलो ८०० ग्राम चांदी दान में दिए. इससे पहले, १५ नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने धार्मिक स्थलों को दोबारा खोलते हुए कहा था- "हम यह नहीं भूल सकते हैं कि खतरनाक कोरोना वायरस अभी भी हम सब के बीच है. हालांकि, यह महामारी धीरे-धीरे कम हो रही है लेकिन फिर भी संतुष्ट नहीं हो सकते हैं. लोगों को अनुशासन का पालन करने की जरूरत है. जैसा अनुशासन और ऐहतियात होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि के दौरान लोगों ने दिखाए थे वैसे ही अन्य धर्म के लोगों ने भी ईद, माउंद मैरी का त्योहार कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखकर मनाया."
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें