ड्रग्स पैडलर को पकड़ने गए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर हमला
मुंबई। दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड केस की जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी छापेमारी कार्रवाई के दौरान रविवार देर रात जब एनसीबी की टीम मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर तीन ड्रग पैडलर को पकड़ने गई थी तभी एनसीबी की टीम पर ५० से ६० लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एनसीबी के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम रविवार रात गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर तीन ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए गई थी. एनसीबी की टीम अभी वहां पहुंची ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद ५० से ६० लोगों ने ने टीम पर हमला कर दिया. जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त टीम के साथ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी वहां पर मौजूद थे. हमला होता देख सभी अधिकारी वहां से भागने लगे. इस दौरान दो अधिकारियों को गंभीर चोट आ गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. एनसीबी के घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया. गोरेगाव पुलिस थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज करवा दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने एनसीबी की टीम पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें