BREAKING NEWS
featured

प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 

प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या

- बंद फ्लैट में मिला दोनों का शव

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कल नाजायज संबंध का खौफनाक अंत सामने आया और इस खबर से हर कोई स्तब्ध है. दरअसल एक प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका का गला चीरकर खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा बंद फ्लैट से बदबू आने की शिकायत पर उन दोनों का शव वहां से बरामद किया. प्राप्त  जानकारी के अनुसार संदीप सक्सेना और अजीत शाह अंबरनाथ के एक निजी कंपनी में काम करते थे। जहां दोनों के बीच दोस्ती हुई। इसके बाद संदीप का अजीत के घर आना-जाना होने से अजीत की पत्नी जयंती के साथ उसका प्यार पनपा और दोनों के बीच प्रेम संबंध और फिर नाजायज़ संबंध बन गया. जब अजीत को इस बात की जानकारी हुई तबतक काफी देर हो चुकी थी. उसने इस अवैध संबंध का विरोध किया लेकिन पत्नी जयंती अपने प्रेमी संदीप से मिलती रही. इस बीच 17 नवंबर को जब जयंती लापता हो गई तो अजीत ने जयंती की गुमशुदगी की रिपोर्ट शिवाजी नगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई। गुरुवार 19 नवंबर के दिन अंबरनाथ के प्रसादम रेसीडेंसी के बंद फ्लैट में पुलिस को जयंती और संदीप की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संदीप ने पहले ग्राइंडर मशीन से प्रेमिका जयंती का खून किया और अपना गला रेतकर ख़ुदकुशी कर ली। बहरहाल शिवाजीनगर पुलिस मामला दर्ज कर इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या संदीप ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली ? या किसी ने उन दोनों की जान ली है ?

उल्हासनगर में मिलेकोरोना के १४ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९१

 - आंकड़ा १०५७९, स्वस्थ हुए ९९३५मरीज, एक्टिव मरीज २९३      

  उल्हासनगर। उल्हासनगरमहानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.९१ प्रतिशतहो गया है जबकि २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. उल्हासनगर मनपा केजनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमणके १४ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को २९, बुधवार को २३, मंगलवार को २४, सोमवार को७ और रविवार को ११ मरीज मिले थे. शुक्रवार को १४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगरमें अब तक कुल १० हजार ५७९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटेके अंदर ३९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घरवापस लौटने वालों की कुल संख्या ९९३५ तक पहुंच गई है. अभी २९३ एक्टिव मरीजों काउपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १११ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपाक्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९१प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोनाकी चपेट में आने से अबतक ३५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो १४ नएमरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले१ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले २मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १८० मरीज, मृतकों की संख्या ११४८ 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के १८० नए मामले सामने आये हैं और ४ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को १९३, बुधवार को १७९, मंगलवार को १०३, सोमवार को ९५ और रविवार को ७७ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १८० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४९ हजार ५४० और मृतकों की संख्या ११४८ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक १ हजार ४६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार ९६४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ९९ हजार ७७४ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५१,८७२ मृतकों की संख्या १०३९                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४४ नए मामले सामने आये हैं और ४ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४४ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १८४, बुधवार को १३३, मंगलवार को ७९, सोमवार को ६४ और रविवार को ८२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १४४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार ०१६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०३९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १७५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ०८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २२, कल्याण पश्चिम में ३५, डोंबिवली पूर्व में ४३, डोंबिवली पश्चिम में ३९ और मांडा-टिटवाला में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २४ मरीज, आंकड़ा ७६९१ 

- स्वस्थ हुए ७२६०, एक्टिव मरीज १४७, रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २४ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७६९१ हो गया है. उपचार के पश्चात ७२६० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३१ हजार ३३६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १४२ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID