BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन, समीक्षा के बाद करेंगे फैसला-अजित पवार कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन, समीक्षा के बाद करेंगे फैसला-अजित पवार   

मुंबई। देश में त्योहारों के बीतने के बाद से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब एक बार फिर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. दरअसल रविवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने यह बात कही. पवार ने कहा है कि हम संबंधित विभागों से बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल दो तीन दिन स्थिति की समीक्षा करेंगे. उप मुख्यमंत्री पवार ने कहा कि दिवाली पर हमने काफी भीड़ देखी. गणेश चतुर्थी के समय भी हमने काफी भीड़ देखी. उन्होंने कहा कि हम अगले 2-3 दिन तक स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला करेंगे. पवार ने कहा कि दिवाली के समय, बहुत भीड़ थी ऐसा लग रहा था जैसे कि कोरोना भारी भीड़ से अपने आप मर जाएगा. अब ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २६ मरीज, रिकवरी रेट ९४.२०  

- आंकड़ा १०६२६ , स्वस्थ हुए १००१० मरीज, एक्टिव मरीज २६४        

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २६ नए मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.२० प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २६ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को २१, शुक्रवार को १४, गुरुवार को २९, बुधवार को २३ और मंगलवार को २४ मरीज मिले थे. रविवार को २६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ६२६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १००१० तक पहुंच गई है. अभी २६४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १०१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.२० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान एक मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो २६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले ८ मरीज और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५२ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५२,३१७ मृतकों की संख्या १०४२       

    कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५२ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों  की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५२ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को १४९, शुक्रवार को १४४, गुरुवार को १८४, बुधवार को १३३ और मंगलवार को ७९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १५२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार ३१७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०४२ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३०७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ३३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १७, कल्याण पश्चिम में ४७, डोंबिवली पूर्व में ४३, डोंबिवली पश्चिम में ३२, मांडा-टिटवाला में ६, पिसवली में ३ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना के १४८ मरीज, मृतकों की संख्या ११५३ 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १४८ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को १९६, शुक्रवार को १८०, गुरुवार को १९३, बुधवार को १७९ और मंगलवार को १०३ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १४८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४९ हजार ६८८ और मृतकों की संख्या ११५३ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक १ हजार ४८३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १७३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४७ हजार २८१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ११ हजार ५३२ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २१ मरीज, आंकड़ा ७७३१ 

- स्वस्थ हुए ७२७५, एक्टिव मरीज १७१, रिकवरी रेट ९४.१० प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१० प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २१ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७७३१ हो गया है. उपचार के पश्चात ७२७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३१ हजार ६२० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५८ रिपोर्ट आना बांकी है

बदलापुर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९६.६९ प्रतिशत

- आंकड़ा ७८१८, स्वस्थ हुए ७५६० मरीज, एक्टिव मरीज १६०                                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.६९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को १९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७८१८ हो गई है जिसमें अभी १६० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७५६० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.६९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और ७६० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक १२ हजार २८५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID