भिवंडी में जलाई गई बिजली बिलों की होली
भिवंडी : बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर सांसद कपिल पाटील एवं जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में भिवंडी में बिजली बिल होली जलाओ आंदोलन किया गया| जिसमें भिवंडी शहर भाजपा द्वारा स्व. आनंद दिघे चौक पर एवं ग्रामीण भाजपा द्वारा तहसील कार्यालय के सामने बिजली बिलों की होली जलाई गई| जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे|
बिजली बिल होली जलाओ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भिवंडी शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल का लाखों बिजली ग्राहकों को बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी द्वारा बढ़ी हुई बिजली बिल दी गई है| कई महीने तक चले लॉकडाउन के कारण गरीब नागरिकों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है| उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले बिजली ग्राहकों की बिल को माफ़ करने की घोषणा ऊर्जा मंत्री नितिन राउत द्वारा किया गया था| लेकिन अपने वादे से पलटकर ऊर्जा मंत्री द्वारा कहा जा रहा है कि किसी का भी बिल माफ़ नहीं किया जाएगा| जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि बढ़ी हुई बिजली बिल में सुधार करके सामान्य नागरिकों को बिजली बिल में सहूलियत देने की घोषणा करने के बाद राज्य सरकार ने देने से इंकार करके नागरिकों के साथ धोखाधड़ी किया है| सामान्य नागरिकों को बढ़ी हुई बिजली बिल में राहत दिलाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील एवं विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व एवं प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सांसद कपिल पाटील और विधायक महेश चौघुले के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा स्व. आनंद दिघे चौक पर बिजली बिल की होली जलाओ आंदोलन किया गया था| जिसमें नगरसेवक श्याम अग्रवाल भाईजी,नीलेश चोधरी,दिलीप कोठारी , रवि सावंत, प्रेमनारायण राय,कल्पना शर्मा, राजू गाजेंगी, रेखा पाटील,महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता परमानी ,उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, जियालाल गुप्ता,विकास जैन एवं मारुती देशमुख सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे|
इसी तरह सांसद कपिल पाटील के नेतृत्व में भिवंडी ग्रामीण भाजपा द्वारा तहसील कार्यालय के सामने बिजली बिलों की होली जलाई गई| जिसमें शांताराम भोईर,देवेश पाटील,नगरसेवक सुमित पाटील,पंचायत समिति की सभापति संध्या नाईक,जितेंद्र डाकी,तालुकाध्यक्ष डी.के.म्हात्रे,श्रीधर पाटील,नीलेश गुरव एवं रामनाथ पाटील सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे| इस अवसर पर सांसद कपिल पाटील ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ रहे व्यवसायी बढ़े हुए बिजली बिल के कारण खत्म होने की कगार पर आ गए हैं| उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण सामान्य नागरिकों की आय काफी कम हो गई है| लेकिन राज्य की महाअघाड़ी सरकार द्वारा बढ़ी हुई बिजली बिल लादकर उसमें सहूलियत देने से इंकार करके उनके साथ अन्याय कर रही है| सांसद पाटील ने कहा कि पावरलूम सहित अन्य उद्योगों एवं ग्रामीण की अर्थव्यवस्था बिजली पर ही निर्भर है| ऐसी परिस्थित में लॉकडाउन के दौरान के शहर के छोटे-छोटे व्यवसायियों को लाखों रुपए की बिजली बिल भेज दी गई है| बिजली बिल के कारण सामान्य नागरिकों के साथ व्यवसायियों का अर्थचक्र खतरे में पड़ गया है| उन्होंने कहा कि भिवंडी ग्रामीण के लॉजिस्टिक व्यवसाय से पांच लाख से भी अधिक परिवारों का पालन -पोषण होता है| लॉकडाउन के दौरान गोदाम बंद होने से मजदूरों को कोई काम नहीं मिला| ऐसी परिस्थिति में सामान्य नागरिक हजारों रुपए बिजली बिल कैसे भर सकता है|
लॉकडाउन के दौरान के बिजली बिलों में मध्य प्रदेश,गुजरात एवं केरल आदि राज्यों की सरकार 50 प्रतिशत की सहूलियत दे रही है| लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा सहूलियत देने से ही इंकार कर दिया गया है - कपिल पाटील - प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद , भिवंडी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें